गया. बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गया शहर सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार धीरेंद्र अग्रवाल ने NDA सरकार पर विकास कार्य न करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने दो बार भाजपा और एक बार राजद से सांसद रहने के बावजूद बिहार में कोई ठोस बदलाव नहीं देखा।
रंप-शी मुलाकात: व्यापार समझौते पर सहमति, लेकिन ‘परमाणु टेस्टिंग’ पोस्ट ने बढ़ाई वैश्विक चिंता
‘अब जन सुराज की विचारधारा से प्रेरित होकर वे गया के विकास के लिए मैदान में हैं।समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अग्रवाल ने कहा, “गया शहर में विकास कार्यों की कमी साफ दिख रही है। जनता तंग आ चुकी है।
मुझे लगा कि जब शहर ने मुझे इतना कुछ दिया, तो मुझे वापस लौटना चाहिए। जन सुराज विकास-केंद्रित है, इसलिए मैंने पार्टी जॉइन की और उन्होंने मुझे उम्मीदवार बनाया।” उन्होंने कहा कि जनता उन नेताओं को नकार रही है जो समस्याएं हल नहीं कर पा रहे।
सभी पार्टियां बाहरी नेताओं को बुला रही हैं, लेकिन जन सुराज 243 सीटों पर लड़ रही है और स्थानीय मुद्दों पर फोकस कर रही है।अग्रवाल ने कहा, “मैंने राजनीति से दूरी बनाई थी, लेकिन गया की जनता ने बुलाया।
यहां मुलभूत सुविधाओं की कमी है। हर पार्टी अपना विकास सोचती है, जनता का नहीं।” उन्होंने वैश्य समाज का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने इस वर्ग का भी उपेक्षा की।
“गया की जनता बहकावे में नहीं आएगी। हम जीतेंगे और बिहार में जन सुराज मजबूत होगा।” उन्होंने अपील की कि जनता विकास के नाम पर वोट दे।
गया शहर में NDA प्रत्याशी प्रेम कुमार (भाजपा) और कांग्रेस के अखौरी ओनकर नाथ के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। जन सुराज की एंट्री ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। अग्रवाल का यह बयान जन सुराज के प्रचार को गति दे सकता है।





