पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (11 नवंबर, 122 सीटें) से पहले डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने NDA की जीत का दावा किया। IANS से बातचीत में बोले, “एनडीए 2010 का रिकॉर्ड तोड़ेगा। जनता के हितों को प्राथमिकता दी, विकास में कोई समझौता नहीं।”
तेजस्वी यादव पर हमला: “उनके पास शिक्षा-स्वास्थ्य मंत्रालय थे, कुछ नहीं किया। अब हार का ठीकरा फोड़ने की तैयारी। राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठा रहे हैं।” सिन्हा ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं—पथ निर्माण में अनुरक्षण नीति, कला संस्कृति में फिल्म नीति, खनन में नीति से अवैध खनन रोका, आय बढ़ी।
“तेजस्वी सिर्फ माता-पिता के नाम पर राजनीति करते हैं। जनता समझदार है, झूठा भ्रम नहीं चलेगा।”पहले चरण में 64.66% रिकॉर्ड वोटिंग। परिणाम 14 नवंबर को।





