नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए को मिले जबरदस्त बहुमत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे देश के लोकतांत्रिक सफर में एक चमकदार मोड़ करार दिया। उन्होंने इसे विकास-केंद्रित राजनीति की ऐतिहासिक कामयाबी बताया। राजनाथ ने कहा कि एनडीए को हासिल हुए तीन-चौथाई बहुमत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरक कप्तानी, उनकी भरोसेमंद छवि और सुशासन व विकास के रास्ते पर जनता के अटल विश्वास का प्रतीक है।
कोलकाता टेस्ट से पहले फैंस का दिल टूटा: ‘विराट के बिना टेस्ट अधूरा लगता है’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में राजनाथ सिंह ने लिखा, “बिहार चुनाव में एनडीए की शानदार और बेमिसाल जीत ने न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के चुनावी इतिहास में एक सुनहरा पन्ना जोड़ दिया। यह विकास की राजनीति की ऐतिहासिक जीत है। एनडीए को मिला यह विशाल बहुमत पीएम मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व, उनकी विश्वसनीयता तथा सुशासन और विकास की राजनीति में जनता के अटूट भरोसे का प्रमाण है। पीएम को इस महान विजय की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”
उन्होंने आगे कहा, “बिहार की जनता ने जो ऐतिहासिक जनादेश एनडीए को सौंपा है, उसके लिए उनका हृदय से अभिनंदन। यह जनादेश हमें बिहार की सेवा में और अधिक समर्पण, सेवा भावना और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। एनडीए की इस प्रचंड सफलता में सीएम नीतीश कुमार के अनुभवी नेतृत्व और उनकी प्रशासनिक कुशलता का भी पूरा श्रेय है।”
राजनाथ ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को मेहनत और लगन के लिए बधाई दी। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी जीत पर शुभकामनाएं दीं।
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, प्रेमिका ने भी चाकू से रेत डाली खुद की गर्दन
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए की बंपर जीत पर पीएम मोदी और बिहार की जनता का धन्यवाद किया। एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “बिहार की जनता को नमन। जय सिया राम! बिहार में एनडीए को मिला यह ऐतिहासिक समर्थन पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की विकासोन्मुख और जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास की मुहर है।
यह विशाल बहुमत दर्शाता है कि बिहार के भाई-बहनों ने महागठबंधन के जंगलराज और भ्रष्टाचार को सिरे से खारिज कर एनडीए के सुशासन, स्थिरता और विकास के मॉडल को अपनाया है। यह अभूतपूर्व जनादेश ‘विकसित बिहार, विकसित भारत’ के हमारे संकल्प को साकार करेगा। एनडीए के सभी दलों और बिहार भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई, और बिहारवासियों का अभिनंदन।”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी एक्स पर पोस्ट कर एनडीए की जीत को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “बिहार में चारों ओर विकास पर जनता की मुहर। एनडीए को मिली यह भारी सफलता पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को बधाई।
बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास को चुना। डबल इंजन सरकार के कार्यों पर फिर से जनता का विश्वास मजबूत हुआ। बिहार की जनता का अभिनंदन और आभार। करोड़ों कार्यकर्ताओं को भी बधाई, जिन्होंने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की। मुझे पूरा भरोसा है कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार का विकास और तेज गति पकड़ेगा।”




