Home » गुनाह » चंडीगढ़ में दीपावली पर दिल दहलाने वाली वारदात: बेटे ने मां का गला रेतकर की हत्या, फरार

चंडीगढ़ में दीपावली पर दिल दहलाने वाली वारदात: बेटे ने मां का गला रेतकर की हत्या, फरार

Facebook
Twitter
WhatsApp

चंडीगढ़. दीपावली के पवित्र अवसर पर चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में एक रोंगटे खड़े करने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। मकान नंबर 3384/2 में एक बेटे ने अपनी वृद्ध मां की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी

। मृतका की पहचान सुशीला नेगी के रूप में हुई, जो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थीं। आरोपी बेटा रवि नेगी, जो पंजाब विश्वविद्यालय में नौकरी करता है, वारदात के बाद फरार हो गया।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को मिला अकील हुसैन का मजबूत साथ, 21 को होल्डर भी शामिल

पुलिस के अनुसार, सुशीला नेगी विधवा थीं और अपने छोटे बेटे रवि के साथ रहती थीं, जबकि उनका बड़ा बेटा विदेश में रहता है। सोमवार सुबह मां-बेटे के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जो इतनी बढ़ गई कि रवि ने रसोई से एक धारदार हथियार उठाया और अपनी मां का गला काट दिया। सुशीला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रवि ने घर छोड़कर फरारी काट ली।

पड़ोसियों ने घर के बाहर खून के निशान और चीखने की आवाजें सुनकर तुरंत पुलिस को सूचित किया। सेक्टर 39 थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

गुजरात CM भूपेंद्र पटेल की दीपावली शुभकामनाएं: ‘वोकल फॉर लोकल’ के साथ आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने का आह्वान

सेक्टर 39 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर राम दयाल ने बताया, “हमें सुबह सूचना मिली कि रवि ने अपनी मां सुशीला की हत्या कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रवि मानसिक रूप से अस्थिर था, क्योंकि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वह पंजाब विश्वविद्यालय में कार्यरत है। हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।”

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया है। पड़ोसियों ने बताया कि रवि और सुशीला के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे, लेकिन किसी को इस तरह की भयावह घटना की आशंका नहीं थी। पुलिस रवि की मानसिक स्थिति को भी जांच का हिस्सा बना रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें