लखनऊ. महिला विश्व कप 2025 में भारत को चैंपियन बनाने वाली स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस भेंट में दीप्ति को विश्व कप जीत और टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर बधाई दी गई। मुलाकात के बाद दीप्ति उत्साह से लबरेज नजर आईं।
बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत: राजनाथ-नड्डा-गडकरी ने पीएम मोदी को दी बधाई, जनता का विकास पर भरोसा
आईएएनएस से बात करते हुए दीप्ति ने कहा, “मुख्यमंत्री जी से मिलना बेहद प्रेरणादायक रहा। उन्होंने मुझे ट्रॉफी जीतने की बधाई दी और जो शब्द कहे, वो मुझे आगे और बेहतर करने की ताकत देंगे। मैं बहुत खुश हूँ।”
उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात दीप्ति ने राज्य के डीजीपी राजीव कृष्ण से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया, “डीजीपी सर ने अपने अनुशासन और दिनचर्या के बारे में बताया। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला, खासकर कैसे जिम्मेदारी और खेल को एक साथ संभाला जाए।”
दीप्ति ने लंबे इंतजार के बाद भारत की घरेलू धरती पर विश्व कप जीतने की खुशी जाहिर की। 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने अकेले दम पर मैच पलट दिया था – 58 रन की उपयोगी पारी और 5 विकेट। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 22 विकेट चटकाए और 215 रन बनाए, जिसके दम पर उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।
कोलकाता टेस्ट से पहले फैंस का दिल टूटा: ‘विराट के बिना टेस्ट अधूरा लगता है’
भारत को पहली बार महिला विश्व कप दिलाने में दीप्ति की भूमिका को कोई भूल नहीं सकता। उन्होंने कहा, “घर में दर्शकों के सामने ट्रॉफी उठाना सपना सच होने जैसा था।”




