Home » गुनाह » UP: बिजनौर के चोरों से मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस की मुठभेड़, गोली लगते ही करने लगे गुनाह से तौबा

UP: बिजनौर के चोरों से मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस की मुठभेड़, गोली लगते ही करने लगे गुनाह से तौबा

Facebook
Twitter
WhatsApp

अमित सैनी
मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मीरापुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों की पहचान बिजनौर निवासी मलखान और सरफराज के रूप में हुई है।

मुठभेड़ के बाद मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस के कंधों पर बिजनौर के बदमाश

मुठभेड़ कैसे हुई?

सीओ जानसठ यतेंद्र सिंह नागर बताते हैं, “बीती देर रात बदमाश मीरापुर की मुनसिर कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। ईदगाह रोड के जंगलों में पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दोनों के पैरों में गोली लगी।”

मुठभेड़ के बाद मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस के कंधों पर बिजनौर के बदमाश

क्या बरामद हुआ?

सीओ जानसठ यतेंद्र सिंह नागर बताते हैं, “बदमाशों के पास से एक बाइक, दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।”

कितने केस दर्ज हैं?

“दोनों बदमाश बेहद शातिर किस्म के हैं। मलखान और सरफराज पर लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत 24-25 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।” :यतेंद्र सिंह नागर, सीओ जानसठ

पुलिस के सामने मांगी माफी

मुठभेड़ के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घायल बदमाश पकड़े जाने के बाद पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए।

मुठभेड़ के बाद घायल बदमाशों के साथ मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस

क्या कहती है पुलिस?

सीओ यतेंद्र सिंह नागर कहते हैं, “ये दोनों बदमाश लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की कार्रवाई जारी है।”

thexindia
Author: thexindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें