कोलकाता. ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से शुरू हो रहे भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन एक नाम की कमी हर किसी को खल रही है – विराट कोहली। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट के बिना मैदान पर वो पुराना जोश नहीं लगता, ऐसा मानना है कोलकाता के क्रिकेट प्रेमियों का।
मुजफ्फरनगर में बच्चा चुराने की कोशिश! मेरठ की संदिग्ध महिला पकड़ी, घंटों करती रही पागल होने का नाटक
आईएएनएस से बातचीत में एक फैन ने कहा, “विराट कोहली के बिना टेस्ट मैच देखना अधूरा-सा लगता है। वो मैदान पर जो आग लगाते थे, वो किसी और में नहीं दिखती। हाँ, शुभमन गिल भी उसी तरह के खिलाड़ी हैं, उम्मीद है वो आगे चलकर वैसा ही रंग दिखाएंगे।”
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पहले ही कोलकाता पहुंच चुकी है। टिकट काउंटर पर लंबी कतारें लगी हैं। एक दर्शक ने बताया, “हमने 14 नवंबर के लिए टिकट ले लिया है। भारत इस वक्त हर फॉर्मेट में नंबर-1 है, टीम पर पूरा भरोसा है। इस बार टिकट के दाम भी थोड़े कम रखे गए हैं, इसलिए ज्यादा लोग स्टेडियम आएंगे। साउथ अफ्रीका भी मजबूत टीम है, अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।”
फैंस ने टेस्ट क्रिकेट के अलग मजा को भी याद किया। एक प्रशंसक बोले, “आजकल टी-20 और आईपीएल की दीवानगी है, लेकिन टेस्ट का अपना अलग स्वाद है। पांच दिन तक दो टीमें पूरी जान लगा देती हैं, उससे जो मोटिवेशन मिलता है, वो कहीं और नहीं मिलता।”
एक अन्य फैन ने बीसीसीआई से अपील की, “कोलकाता में बहुत सालों बाद टेस्ट मैच हो रहा है। बीसीसीआई से गुजारिश है कि आगे यहां ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच आयोजित करवाएं।”





