मुजफ्फरनगर. श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति ने श्री गुरुद्वारा साहिब (निकट रोडवेज) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 80 रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओं ने रक्तदान किया। इसकी खासियत यह रही कि पहली बार रक्तदान करने वालों, विशेषकर महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही।

समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया, “पिछले 12 वर्षों से गुरु नानक जयंती पर हम निरंतर यह शिविर चला रहे हैं। 18 से 60 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति इसमें भाग लेते हैं।”
एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद: BCCI कल ICC बैठक में उठाएगा मुद्दा, ACC को 10 दिन पहले भेजा था पत्र
समर्पित युवा अमित पटपटिया ने श्री गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर, सभी रक्तवीरों, रक्तवीरांगनाओं और समर्पित युवा समिति एवं महिला शक्ति के सदस्यों को धन्यवाद दिया।

शिविर की सफलता में जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर और एसकेबी आरोग्यंम ब्लड सेंटर की कुशल टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समर्पित युवा समिति एवं महिला शक्ति के सभी सदस्यों का पूर्ण योगदान रहा। यह आयोजन सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता का प्रतीक बना।





