Home » खेल-कूद » भारत vs साउथ अफ्रीका: पहले टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका 93/7, भारत 124 रनों से आगे; जडेजा के 4 विकेट से पलटा मुकाबला

भारत vs साउथ अफ्रीका: पहले टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका 93/7, भारत 124 रनों से आगे; जडेजा के 4 विकेट से पलटा मुकाबला

Facebook
Twitter
WhatsApp

कोलकाता. ईडन गार्डन्स में भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट के दूसरे दिन 15 विकेट गिरे। भारत ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 159 पर समेट दिया (बुमराह 5/41, सिराज 2/29, कुलदीप 2/39)। भारत ने 189 (राहुल 39, सुंदर 29; हार्मर 4/30, जानसेन 3/39) बनाकर 30 रनों की बढ़त ली। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 93/7 (बावुमा 29*, हार्मर 6*; जडेजा 4/29) पर सिमट गई। भारत को 124 रनों का लक्ष्य मिला।

रूस ने UNSC में ट्रंप की गाजा शांति योजना को चुनौती दी: पुतिन-नेतन्याहू की फोन कॉल में गाजा, ईरान न्यूक्लियर और सीरिया पर चर्चा

दिन 2 हाइलाइट्स:

  • साउथ अफ्रीका 1st innings: मार्करम 31 सर्वाधिक। बुमराह का 16वां टेस्ट फाइफर।
  • भारत 1st innings: राहुल टॉप स्कोरर। गिल गर्दन की चोट से रिटायर्ड हर्ट, मैच से बाहर।
  • साउथ अफ्रीका 2nd innings: 18/1 पर रिकेल्टन (11) आउट। जडेजा ने 13-3-29-4 से मिडल ऑर्डर उजाड़ा। कुलदीप 2/38, सिराज 2/20। बावुमा (29*) और हार्मर (6*) नाबाद।
  • मैच स्थिति: भारत 124 रनों से आगे। दिन 3 पर भारत की पारी।

 

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें