क्वींसलैंड. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे T20I में 48 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 8 विकेट पर 167 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 18.2 ओवर में 119 पर सिमट गई। स्पिनर्स ने कमाल दिखाया: वाशिंगटन सुंदर (3/3 in 1.2 ओवर), अक्षर पटेल (2), वरुण चक्रवर्ती (1)। शिवम दुबे (2), अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह (1-1)।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श (30) और मैट शॉर्ट (25) ही दहाई अंक छू सके। आखिरी 5 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (46) और अभिषेक शर्मा (28) ने 56 रन की ओपनिंग दी। शिवम दुबे (22), सूर्यकुमार यादव (20), अक्षर (21*)। ऑस्ट्रेलिया से नाथन एलिस (3/21), एडम जांपा (3/45), जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस (1-1)।
पहला मैच बारिश से रद्द। अंतिम मैच शनिवार को।





