Home » विविध इंडिया » कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सपाट, सेंसेक्स 83,216 पर बंद, मिडकैप में खरीदारी का दबदबा

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सपाट, सेंसेक्स 83,216 पर बंद, मिडकैप में खरीदारी का दबदबा

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुंबई. वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को सपाट प्रदर्शन किया। सेंसेक्स 94.73 अंक (0.11%) गिरकर 83,216.28 और निफ्टी 17.40 अंक (0.07%) नीचे 25,492.30 पर बंद हुआ। शुरुआती घाटे के बाद वित्तीय और धातु सेक्टरों की खरीदारी ने बाजार को संभाला।

मुजफ्फरनगर पालिका में वंदे मातरम के 150 साल का जश्न, हाथों में लेकर कर्मचारियों ने गाया राष्ट्रगीत!

लार्जकैप की तुलना में मिडकैप मजबूत रहा, जहां निफ्टी मिडकैप 100 374.55 अंक (0.63%) चढ़कर 59,843.15 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप में हल्की गिरावट आई, निफ्टी स्मॉलकैप 100 29.05 अंक (0.16%) नीचे 18,075.95 पर।

सेक्टर में धातु (1.41%), फाइनेंशियल सर्विसेज (0.76%), PSU बैंक (0.87%), प्राइवेट बैंक (0.44%) और कमोडिटीज (0.39%) हरे निशान पर रहे। IT (0.62%), फार्मा (0.36%), FMCG (0.49%) और इंफ्रा (1.00%) लाल। सेंसेक्स गेनर्स: बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, M&M, बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक, BEL, अदाणी पोर्ट्स। लूजर्स: भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, ट्रेंट, HCL टेक, HUL, ITC, TCS।

मुजफ्फरनगर के दूधली में चकबंदी को लेकर कलेक्ट्रेट पर ज़ोरदार धरना–प्रदर्शन, नक्शा 23 रद्द करने पर अड़े किसान!

रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती घाटे के बाद सपोर्ट स्तरों से रिकवरी हुई। निवेशक US शटडाउन, अमेरिका-भारत-चीन ट्रेड डील पर नजर।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web