Home » उत्तर प्रदेश » UP: जालौन में चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने दंपत्ति पर किया हमला, गंभीर हालत में कानपुर रेफर

UP: जालौन में चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने दंपत्ति पर किया हमला, गंभीर हालत में कानपुर रेफर

Facebook
Twitter
WhatsApp

दुर्गेश कुशवाहा

जालौन से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए

उत्तर प्रदेश के जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मकरेछा में चोरी की वारदात के दौरान एक दंपत्ति पर जानलेवा हमला किया गया। घर में देर रात घुसे तीन बदमाशों ने दंपत्ति को धारदार हथियार से घायल कर दिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

क्या है पूरा मामला?
यह घटना गुरुवार देर रात की है। बदमाश घर की छत के रास्ते से अंदर घुसे और आंगन तक पहुंच गए। तभी घर के मालिक की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बदमाश घबरा गए और दंपत्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले।

घायल दंपत्ति को ग्रामीणों और परिजनों ने तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

क्या कहता है पीड़ित परिवार?
घटना से आहत परिजनों ने बताया कि बदमाशों ने दंपत्ति को बुरी तरह घायल किया और मौके से फायरिंग करते हुए फरार हो गए। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

क्या कहती है पुलिस?
सीओ सदर अर्चना सिंह ने कहा, “घटना की गहनता से जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।”

ग्रामीणों में दहशत
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

thexindia
Author: thexindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें