Home » विविध इंडिया » जियो का AI क्रांति का नया कदम: फ्री AI क्लासरूम फाउंडेशन कोर्स लॉन्च, जियोपीसी यूजर्स को मिलेगा सर्टिफिकेट

जियो का AI क्रांति का नया कदम: फ्री AI क्लासरूम फाउंडेशन कोर्स लॉन्च, जियोपीसी यूजर्स को मिलेगा सर्टिफिकेट

Jio Launches Free AI Classroom Course at IMC 2025
Facebook
Twitter
WhatsApp

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में जियो ने हर भारतीय को AI से जोड़ने की मुहिम शुरू की, जहां चार हफ्तों का मुफ्त कोर्स न केवल बेसिक्स सिखाएगा, बल्कि प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स से वास्तविक दुनिया की समस्याओं का हल भी बताएगा।


 

नई दिल्ली। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन दिवस पर रिलायंस जियो ने एक ऐसा कदम उठाया, जो देश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में अग्रणी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

कंपनी ने ‘AI क्लासरूम फाउंडेशन कोर्स’ लॉन्च किया, जो पूरी तरह मुफ्त है और शुरुआती स्तर के लिए डिजाइन किया गया है। यह चार हफ्तों का कार्यक्रम जियोपीसी और जियो इंस्टीट्यूट के सहयोग से तैयार किया गया, जो छात्रों, पेशेवरों और जीवन भर सीखने वालों के लिए खुला है।

मुकेश अंबानी की ‘AI फॉर एवरीवन’ की दृष्टि को साकार करते हुए यह कोर्स न केवल सिद्धांत सिखाएगा, बल्कि वीडियो लेक्चर्स और प्रैक्टिकल असाइनमेंट्स के जरिए AI को रचनात्मक रूप से इस्तेमाल करना सिखाएगा।

 

WhatsApp पर E-Challan फाइल भेजकर ठगी करने वाला शातिर साइबर अपराधी Arrest

बेसिक्स से प्रोजेक्ट तक का सफर

यह कोर्स AI के मूल सिद्धांतों से शुरू होकर रचनात्मकता, संचार और प्रोजेक्ट बिल्डिंग तक फैला है। पहले हफ्ते में प्रतिभागी AI फंडामेंटल्स समझेंगे, दूसरे में जानकारी को संक्षिप्त करने और स्टडी प्लान ऑर्गेनाइज करने का तरीका सीखेंगे।

तीसरे हफ्ते डिजाइन, स्टोरीज और प्रेजेंटेशन बनाने पर फोकस होगा, जबकि अंतिम हफ्ते में AI-पावर्ड कैप्स्टोन प्रोजेक्ट के जरिए वास्तविक समस्याओं का समाधान सिखाया जाएगा।

कोर्स में प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, रिसर्च वर्क और प्रेजेंटेशन क्रिएशन जैसे टूल्स शामिल हैं। जियोपीसी यूजर्स को एडवांस AI टूल्स की अतिरिक्त पहुंच मिलेगी, जो सामान्य यूजर्स के लिए सीमित रहेगी। यह संरचना सुनिश्चित करती है कि हर लर्नर AI को जिम्मेदारी से अपनाए।

Jio Launches Free AI Classroom Course at IMC 2025

पहुंच और सर्टिफिकेशन

किसी भी व्यक्ति के लिए यह कोर्स आसान है—बस एक पर्सनल कंप्यूटर, डेस्कटॉप या लैपटॉप चाहिए। मोबाइल पर यह काम नहीं करेगा, लेकिन जियो सेट-टॉप बॉक्स के जरिए टीवी पर भी एक्सेस संभव है।

वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करें और जियोपीसी यूजर्स होम स्क्रीन पर डायरेक्ट शॉर्टकट से शुरू कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने पर सभी को कंप्लीशन बैज मिलेगा, लेकिन जियोपीसी पर करने वालों को जियो इंस्टीट्यूट का आधिकारिक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नाम पर 120 करोड़ लूटने वाले 3 ठग गिरफ्तार, 4 करोड़ का माल जब्त

AI क्रांति से कोई न छूटे

लॉन्च पर जियो के प्रवक्ता ने कहा कि तकनीक की असली शक्ति हर व्यक्ति को सशक्त बनाने में है। यह कोर्स युवाओं को AI के लिए तैयार करेगा, ताकि भारत सुपरपावर बने।

आकाश अंबानी ने भी IMC 2025 में जोर दिया कि जियो नवाचार से भारत को डिजिटल क्रांति के शीर्ष पर रखेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल 2025 में AI एजुकेशन को लोकतांत्रिक बनाएगी, जहां ग्रामीण से शहरी तक हर कोई लाभान्वित होगा।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें