Home » विविध इंडिया » जियो क्लाउड गेमिंग का धमाका: जियोगेम्स ऐप पर टेक्कन 7, एल्डन रिंग जैसे AAA गेम्स फ्री में खेलें

जियो क्लाउड गेमिंग का धमाका: जियोगेम्स ऐप पर टेक्कन 7, एल्डन रिंग जैसे AAA गेम्स फ्री में खेलें

Jio Cloud Gaming Launch: Play AAA Games on JioGames App
Facebook
Twitter
WhatsApp

महंगे कंसोल की विदाई लें, क्योंकि जियो क्लाउड गेमिंग अब किसी भी डिवाइस पर हाई-एंड गेम्स को स्ट्रीम करेगा… बस 298 रुपये के सब्सक्रिप्शन से 500+ टाइटल्स अनलॉक हो जाएंगे।


 

नई दिल्ली के यशोभूमि में चल रही इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के मंच पर रिलायंस जियो ने गेमिंग जगत को नया आयाम दिया। चेयरमैन आकाश अंबानी की अगुवाई में लॉन्च हुए जियो क्लाउड गेमिंग सर्विस ने हाई-एंड इंटरेक्टिव गेम्स को हर भारतीय की पहुंच में ला दिया।

अब टेक्कन 7, एल्डन रिंग और द रिंग जैसे ट्रिपल-ए टाइटल्स खेलने के लिए महंगे गैजेट्स या कंसोल की जरूरत नहीं। जियोगेम्स ऐप के जरिए क्लाउड टेक्नोलॉजी से ये गेम्स लैपटॉप, पीसी, स्मार्टफोन, जियो सेट-टॉप बॉक्स या वेब ब्राउजर पर तुरंत स्ट्रीम हो जाएंगे।

बिना डाउनलोड के खेलना शुरू करें—सिर्फ स्थिर इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। जियो की यह पहल 5G नेटवर्क पर आधारित है, जो लो-लेटेंसी अनुभव देगी और ई-स्पोर्ट्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

Jio Cloud Gaming Launch: Play AAA Games on JioGames App

अनलिमिटेड एक्सेस, 500+ गेम्स की लाइब्रेरी

जियोगेम्स ऐप का 298 रुपये वाला 28-दिन वैलिडिटी प्लान लें, तो 500 से ज्यादा AAA, पीसी और कंसोल-लेवल क्लाउड गेम्स अनलॉक हो जाएंगे। हर हफ्ते नए टाइटल्स जुड़ते रहेंगे, जिसमें BGMI, कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल और फ्री फायर मैक्स जैसे ई-स्पोर्ट्स हिट्स शामिल हैं।

जियोभारत सेफ्टी फर्स्ट फोन लॉन्च: Rs. 799 में परिवार की सुरक्षा का किफायती कवच


अगर स्टीम से पसंदीदा गेम खरीद रखा है, तो उसे जियो क्लाउड पर शिफ्ट कर सीधे खेलें। स्टूडेंट्स के लिए 48 रुपये का 3-दिन प्रो-पास भी उपलब्ध है, जो कैजुअल गेमिंग के लिए परफेक्ट है। ब्लैकनट और रेडियन आर्क जैसे पार्टनर्स से साझेदारी ने लाइब्रेरी को मजबूत बनाया, जहां फोर्टनाइट, GTA V और साइबरपंक 2077 जैसे गेम्स शामिल हैं।

यह सर्विस न केवल एक्सेसिबल है, बल्कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट से कहीं भी रिज्यूम कर खेल सकेंगे।

श्रीलंका नौसेना का तमिलनाडु के मछुआरों पर फिर हमला, 4 ट्रॉलर जब्त करते हुए 30 मछुआरे किए गिरफ्तार

कोई हार्डवेयर जरूरी नहीं

क्लाउड गेमिंग की खासियत यह है कि कोई भी ब्लूटूथ रिमोट कनेक्ट करें, तो जियोगेम्स ऐप गेमिंग कंसोल में बदल जाएगा। हाई-एनिमेशन वाले गेम्स बिना लैग के चलेंगे, क्योंकि सर्वर-साइड प्रोसेसिंग से डिवाइस का हार्डवेयर बोझ न के बराबर रहेगा।

जियो 5G के साथ यह अनुभव और बेहतर होगा, जहां लीडरबोर्ड्स पर दोस्तों से कॉम्पिटिशन और ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले सकेंगे। रिवॉर्ड्स के रूप में गूगल प्ले क्रेडिट्स, स्टीम कोड्स और PSN गिफ्ट्स भी जीतें।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह लॉन्च भारत के 1 अरब पोटेंशियल गेमर्स को सशक्त बनाएगा, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां हाई-एंड डिवाइसेज दुर्लभ हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें