Home » विविध इंडिया » जियोभारत सेफ्टी फर्स्ट फोन लॉन्च: Rs. 799 में परिवार की सुरक्षा का किफायती कवच

जियोभारत सेफ्टी फर्स्ट फोन लॉन्च: Rs. 799 में परिवार की सुरक्षा का किफायती कवच

JioBharat Safety-First Phone: Rs. 799 Launch at IMC 2025
Facebook
Twitter
WhatsApp

डिजिटल धोखों के दौर में जियोभारत का नया वर्जन लोकेशन ट्रैकिंग और यूजेज कंट्रोल से परिवारों को सशक्त बनाएगा, खासकर बच्चों व बुजुर्गों के लिए, जो सात दिनों की बैटरी लाइफ के साथ हमेशा जुड़ा रहेगा।


 

नई दिल्ली। 8 अक्टूबर 2025 को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के मंच पर रिलायंस जियो ने जियोभारत सीरीज के नए सेफ्टी-फर्स्ट वर्जन को पेश किया, जो देश के हर घर में कनेक्टिविटी और सुरक्षा का प्रतीक बनने को तैयार है।

यह फोन महज 799 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है और विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं तथा बुजुर्गों के लिए डिजाइन किया गया है, जहां स्कैमिंग और अनचाही पहुंच से बचाव प्राथमिकता है।

जियो के अनुसार, यह इनोवेशन ‘टेक्नोलॉजी फॉर एवरी इंडियन’ की दृष्टि को मजबूत करता है, जो IMC 2025 में रीयल-लाइफ डेमो के जरिए प्रदर्शित किया गया। कंपनी का दावा है कि यह फीचर न केवल जुड़ाव बढ़ाएगा, बल्कि परिवारों को मानसिक शांति भी प्रदान करेगा।

जियो का AI क्रांति का नया कदम: फ्री AI क्लासरूम फाउंडेशन कोर्स लॉन्च, जियोपीसी यूजर्स को मिलेगा सर्टिफिकेट

लोकेशन से हेल्थ तक की निगरानी

जियोभारत सेफ्टी-फर्स्ट फोन चार प्रमुख फीचर्स से लैस है, जो रोजमर्रा की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं।

  • लोकेशन मॉनिटरिंग

लोकेशन मॉनिटरिंग से अभिभावक अपने बच्चों या बुजुर्गों की सटीक स्थिति ट्रैक कर सकेंगे।

  • यूजेज मैनेजर

यूजेज मैनेजर अनजान कॉल्स, मैसेजेस को ब्लॉक करेगा और अनुपयुक्त इंटरनेट कंटेंट को फिल्टर करेगा।

  • फोन एंड सर्विस

फोन एंड सर्विस हेल्थ रीयल-टाइम बैटरी स्टेटस और नेटवर्क कनेक्टिविटी की जानकारी देगा, जो सात दिनों के बैकअप के साथ हमेशा उपलब्ध रहेगा। हमेशा उपलब्ध रहने वाली यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि आपात स्थिति में फोन कभी बंद न हो।

  • बुजुर्गों के लिए उपयोगी

ये फीचर्स सरल इंटरफेस के साथ बुजुर्गों के लिए भी उपयोगी हैं, जो डिजिटल दुनिया में नवागंतुकों को सशक्त बनाते हैं।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नाम पर 120 करोड़ लूटने वाले 3 ठग गिरफ्तार, 4 करोड़ का माल जब्त

जियो स्टोर्स से अमेजन तक उपलब्ध

यह फोन जियो स्टोर्स, प्रमुख मोबाइल रिटेलर्स, जियोमार्ट, अमेजन तथा स्विगी इंस्टामार्ट पर तुरंत उपलब्ध है, जो ग्रामीण से शहरी बाजार तक पहुंच सुनिश्चित करता है।

799 रुपये की शुरुआती कीमत इसे देश के सबसे सुलभ स्मार्ट सॉल्यूशंस में शामिल करती है, जहां मजबूत बैटरी और बेसिक कम्युनिकेशन टूल्स परिवारिक सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं।

WhatsApp पर E-Challan फाइल भेजकर ठगी करने वाला शातिर साइबर अपराधी Arrest


जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने लॉन्च पर कहा कि यह फीचर मात्र एक फोन नहीं, बल्कि जीवन-सुविधा प्रदान करने वाला इनोवेशन है, जो लाखों भारतीयों की दैनिक जिंदगी को सुरक्षित व सरल बनाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम डिजिटल इंडिया को मजबूत करेगा, जहां 2025 में साइबर फ्रॉड्स के बढ़ते मामलों के बीच सुरक्षा प्राथमिक हो गई है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें