पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मी के बीच मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। उन्होंने बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
दिलीप जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि मैथिली ठाकुर मिथिला की ऐसी बेटी हैं, जिन्होंने कम उम्र में वैश्विक स्तर पर अपनी कला से पहचान बनाई है। उन्होंने मैथिली का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।
जायसवाल ने दावा किया कि बिहार के मतदाता एक बार फिर एनडीए को सत्ता सौंपेंगे। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वे हताशा में अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
जायसवाल ने भविष्यवाणी की कि जल्द ही और विपक्षी नेता एनडीए में शामिल होंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “विपक्ष का टायर पंक्चर हो चुका है, और उनकी सारी हवा निकल गई है।”
बिहार: पहले चरण के चुनाव के लिए ईवीएम-वीवीपैट का रैंडमाइजेशन संपन्न, पार्टियों को सौंपी गई सूची
मैथिली ठाकुर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में एनडीए के काम से गहरे तौर पर प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहे हैं।
मुझे उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिलना गर्व की बात है।” इस दौरान उन्होंने छठ पूजा का एक भजन गाकर माहौल को और जीवंत कर दिया।
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। सभी दल युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। एक तरफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, तो दूसरी तरफ नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला भी तेज हो गया है।