नई दिल्ली. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने आगामी एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले पूरी तरह फिट होने का भरोसा जताया है। पर्थ में होने वाले इस टेस्ट के लिए उनकी तैयारियां जोरों पर हैं।
चोट के कारण मार्क वुड चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन घुटने की चोट पूरी तरह ठीक न होने के कारण वह नहीं खेल सके।
वुड अगले सप्ताह न्यूजीलैंड पहुंचेंगे, जहां वे इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के साथ जुड़कर अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया को तेज करेंगे, हालांकि वे प्रतिस्पर्धी मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे।
विजडन क्रिकेट वीकली पॉडकास्ट में वुड ने खुलासा किया, “यह गर्मी मेरे लिए निराशाजनक रही। मुझे क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। जब लगा कि मैं तैयार हूं, तब भी घुटना पूरी तरह फिट नहीं था। दो बार चोट ने मुझे परेशान किया।
अब स्थिति बेहतर है, मैंने अपनी गेंदबाजी की गति बढ़ा ली है और न्यूजीलैंड दौरे से पहले एशेज के लिए पूरी तरह तैयार हो रहा हूं।”
35 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने बताया कि घुटने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण रही। उन्होंने कहा, “आपको लगता है कि सब ठीक है, लेकिन अचानक सूजन जैसी समस्या आ जाती है।
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में मैं खेलने के बहुत करीब था, लेकिन सूजन के कारण पीछे हटना पड़ा।”वुड ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा, “अब मैं अच्छे फॉर्म में हूं। नेट्स और अभ्यास मैचों में मेरी गेंदबाजी शानदार रही है।
पर्थ टेस्ट में मैं अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर सकता हूं। रिहैबिलिटेशन में उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अब मैं सकारात्मक हूं और उस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के 37 टेस्ट मैचों में 119 विकेट हैं। अगर वुड पूरी तरह फिट होकर एशेज में वापसी करते हैं, तो इंग्लैंड की गेंदबाजी लाइनअप को जबरदस्त मजबूती मिलेगी।