Home » गुनाह » मुजफ्फरनगर: जच्चा की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

मुजफ्फरनगर: जच्चा की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप 

Mother Death
Facebook
Twitter
WhatsApp

अमित सैनी

मुजफ्फरनगर से द एक्स इंडिया के लिए


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक जच्चा की मौत का मामला सामने आया है. पीड़ित पति ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है. इस घटना ने इलाके में चर्चा और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है.

 

मर्सी हॉस्पिटल में भर्ती, ऑपरेशन पर सवाल

 

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बागोवाली गांव निवासी मोहम्मद हुसैन ने बताया, “23 दिसंबर को उनकी पत्नी रूखसार (32 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर शहर के लद्वावाला मोहल्ले स्थित मर्सी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल के मालिक डॉ. मुस्ताक और उनकी पत्नी डॉ. सोनिया अली ने रूखसार का ऑपरेशन किया.”

 

पीड़ित का आरोप है, “ऑपरेशन गलत तरीके से किया गया, जिससे उनकी पत्नी की हालत बिगड़ गई. इसके बाद रूखसार को सरकुलर रोड स्थित निर्वाल हॉस्पिटल में रेफर किया गया, लेकिन वहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. 24 दिसंबर को रूखसार ने दम तोड़ दिया.”

Mother death
बीवी की मौत के जिम्मदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित शौहर

“न्याय, कार्रवाई चाहिए”

 

मोहम्मद हुसैन ने बताया, “वह पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार और अन्य रस्मों में व्यस्त थे. अब उन्होंने एसएसपी कार्यालय में लिखित शिकायत देकर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.”

उनका कहना है, “उनकी पत्नी की मौत डॉक्टरों की लापरवाही और गलत इलाज का नतीजा है.”

 

इलाके में गुस्से का माहौल

इस घटना ने स्थानीय लोगों को भी झकझोर दिया है. ग्रामीणों और मृतका के परिवार ने डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

यह मामला चिकित्सा व्यवस्था और डॉक्टरों की जिम्मेदारी पर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है. वहीं, मृतका के परिवार का गुस्सा और दुख इस घटना की गंभीरता को और बढ़ा रहा है.

thexindia
Author: thexindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें