मुजफ्फरनगर. थाना साइबर क्राइम पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर अपराध रोकथाम अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। टेलीग्राम ग्रुप के जरिए फर्जी ट्रेडिंग के नाम पर 65 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बैंक खाते में अभी भी 15 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
- नाम: नसीबदीन पुत्र किताब सिंह
- पता: मकान नं. 825, वार्ड नं. 25, बोगाराम कॉलोनी (आर्यनगर), हिसार, हरियाणा
- आपराधिक रिकॉर्ड: उसके खिलाफ देशभर में कुल 17 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज
कैसे हुई ठगी?
पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया। वहां “हाई रिटर्न ट्रेडिंग” का लालच देकर पहले छोटी-छोटी रकम जमा कराई गई, फिर धीरे-धीरे 65 लाख रुपये ठग लिए गए। इस शिकायत पर मुकदमा नं. 35/2024 धारा 318(4) BNSS एवं 66D IT Act दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
- प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह
- निरीक्षक प्रदीप कुमार
- उ0नि0 गौरव चौहान
- हे0का0 आकाश चौधरी (387)
- का0 राहुल कुमार (592)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) इन्दु सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी अपराध के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई।
मुजफ्फरनगर पुलिस की जनता से अपील
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
- अपना खाता नंबर, OTP, CVV, पिन किसी के साथ शेयर न करें।
- ठगी होने पर तुरंत 1930 डायल करें या साइबर हेल्पलाइन 9454401617 पर संपर्क करें।





