Home » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर: खेड़ी गनी में गंदे पानी से श्मशान तक अर्थी ले जाना मजबूरी, ग्राम प्रधान पर लापरवाही का आरोप

मुजफ्फरनगर: खेड़ी गनी में गंदे पानी से श्मशान तक अर्थी ले जाना मजबूरी, ग्राम प्रधान पर लापरवाही का आरोप

Muzaffarnagar: Dirty Water Hampers Funeral Processions
Facebook
Twitter
WhatsApp

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना ब्लॉक के खेड़ी गनी गांव में क्षतिग्रस्त मुख्य मार्ग और गंदे पानी का जलभराव ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। इस मार्ग से श्मशान घाट और कब्रिस्तान तक अर्थी ले जाना एक कठिन चुनौती बन चुका है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें ग्रामीण गंदे पानी और कीचड़ से गुजरते हुए अर्थी को श्मशान घाट तक ले जाते दिखे। ग्रामीणों ने इस समस्या को तहसील दिवस में उठाया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।

 

जलभराव की समस्या

 

खेड़ी गनी के मोहम्मदपुर राय सिंह मार्ग पर करीब दो फीट गंदा पानी और कीचड़ जमा है। नालियों की सफाई न होने और मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से यह स्थिति बनी है। इस रास्ते से न केवल अर्थी ले जाना मुश्किल है, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चे और दैनिक आवागमन करने वाले लोग भी परेशान हैं। गंदे पानी के कारण दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

 

Muzaffarnagar: Dirty Water Hampers Funeral Processions

 

ग्राम प्रधान पर आरोप 

 

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस समस्या से ग्राम प्रधान को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तहसील दिवस में भी शिकायत के बावजूद स्थिति जस की तस है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।

 

कार्रवाई की मांग

 

खेड़ी गनी गांव में गंदे पानी और क्षतिग्रस्त मार्ग की समस्या ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। श्मशान घाट तक अर्थी ले जाना तक दूभर हो गया है। प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस नारकीय स्थिति से निजात मिले और बीमारियों का खतरा टल सके।

 

thexindia
Author: thexindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें