Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में एक लाख का इनामी बदमाश नईम मुठभेड़ में ढेर, नफीस कालिया गैंग के सदस्य पर थे 35 मुकदमें

मुजफ्फरनगर में एक लाख का इनामी बदमाश नईम मुठभेड़ में ढेर, नफीस कालिया गैंग के सदस्य पर थे 35 मुकदमें

Muzaffarnagar Daytime Encounter: Naim Kurashi of Nafis Kalia Gang Killed
Facebook
Twitter
WhatsApp

2005 में दिल्ली में दिया था बड़ी वारदात को अंजाम, 35 में से 20 लूट और 6 मर्डर के मामले, मवाना की तीस लाख की लूट में भी था वांछित


 

  • ‘द एक्स इंडिया’ के लिए प्रधान संपादक अमित सैनी की रिपोर्ट

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार तीसरे पहर मीरापुर थाना क्षेत्र के भुम्मा पुलिस चौकी के समीप दिनदहाड़े पुलिस मुठभेड़ में नफीस कालिया गैंग का शातिर शूटर नईम कुरैशी पुत्र यूसुफ, निवासी दक्षिणी खालापार ढेर हो गया।

नईम कई सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंकता मीरापुर इलाके में छिपा था। पुलिस को टिप मिलते ही टीम ने घेराबंदी की, लेकिन नईम ने भागते हुए फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह मौके पर गिरफ्तार हुआ, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।

Muzaffarnagar Daytime Encounter: Naim Kurashi of Nafis Kalia Gang Killed

ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिसकर्मी घायल

नईम अपने एक साथी के साथ दो अलग-अलग बाइकों पर भुम्मा चौकी के पास आ रहा था। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

एक गोली मीरापुर थाने के हेड कांस्टेबल कालूराम को लगी, जो जमीन पर गिर पड़े। एक और गोली थाना प्रभारी की बुलेटप्रूफ जैकेट में धंस गई। जवाबी फायरिंग में नईम के सीने में गोली लगी। पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया, जबकि साथी बाइक छोड़कर गन्ने के खेतों में फरार हो गया।

Muzaffarnagar Daytime Encounter: Naim Kurashi of Nafis Kalia Gang Killed

अस्पताल में नईम मृत, कालूराम भर्ती

घायल नईम और कांस्टेबल कालूराम को तुरंत CHC ले जाया गया, जहां से दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने नईम को मृत घोषित कर दिया। कालूराम को उपचार के लिए भर्ती किया गया। फरार साथी की तलाश में घंटों जंगलों में कांबिंग की गई।

सनकी प्रेमी ने विधवा प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, बाहर से ताला लगाकर हुआ फरार, चंद घंटों बाद पुलिस से हुई मुठभेड़

6 मर्डर और 20 लूट समेत कुल 35 मुकदमे

मामले की जानकारी मिलते ही SSP संजय कुमार वर्मा, SP देहात आदित्य बंसल और CO जानसठ मौके पर पहुंचे।

SSP संजय कुमार वर्मा ने कहा, “मारे गए नईम पर 35 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 20 लूटपाट और 6 हत्या के केस शामिल हैं। वह माफिया सरगना नफीस कालिया गैंग का सदस्य था। 2005 में दिल्ली में बड़ी वारदात की, मवाना में 30 लाख की लूट में वांछित था। खालापार थाने का हिस्ट्रीशीटर था। फरार साथी की तलाश के लिए तीन टीमें लगाई हैं।”

Muzaffarnagar Daytime Encounter: Naim Kurashi of Nafis Kalia Gang Killed

15-20 राउंड फायरिंग, हथियार बरामद

SSP ने बताया कि मुठभेड़ में 15-20 राउंड फायरिंग हुई। नईम के कब्जे से एक तमंचा, एक पिस्टल और कई जिंदा-खोखे कारतूस बरामद हुए।

 

नफीस कालिया गैंग का काला साम्राज्य

नफीस कालिया गैंग पश्चिमी यूपी का कुख्यात अपराध सिंडिकेट रहा है। नईम इसका शूटर था, जो लूट, हत्या और वसूली में माहिर था। गैंग का नेटवर्क दिल्ली समेत कई राज्यों में फैला हुआ था।

मुजफ्फरनगर टोल हत्याकांड: धरने में महिला कर्मचारी की हालत बिगड़ी, कर्मचारी बोले, “रोजी रोटी के हक की लड़ाई को मूंछों की लड़ाई बना दी’

फरार साथी की तलाश, पुलिस अलर्ट

मुठभेड़ के बाद मीरापुर इलाके में दहशत फैल गई। फरार साथी की तलाश में कांबिंग तेज कर दी गई है। जिसके लिए तीन टीमें गठित की गई है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें