ससुरालियों का उत्पीड़न विधवा के मायके तक पीछा करता रहा और दो दिन पहले जेठ का लड़का उसके मासूम बेटे को मारपीट कर जबरन उठा लाया। कलेजे के टुकड़े को दूर होने के गम और फोन पर मिली ससुरालियों की धमकियां के बावजूद उसने बेटे की आस में ससुराल की तरफ कदम तो बढ़ाए, लेकिन जुल्म-ओ-सितम की इंतेहा से उसकी रूह कांप उठी और बीच रास्ते में जहर खाकर थाने जा पहुंची।
- अमित सैनी,मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना (Charthawal Police Station) परिसर में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला जहर (Poison) खाकर थाने पहुंच गई। महिला ने खुद को जोनिका (Jonika) पत्नी स्वर्गीय अमित (Amit) निवासी अकबरगढ़ (Akbargarh) बताया।
महिला पुलिसकर्मियों (Female Police) ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद उसे जिला अस्पताल (District Hospital) रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि जोनिका की हालत अब स्थिर है।
ये नजारा #मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने के गेट का है। ये विधवा महिला जहर पीकर पहुंची है, जिसके मासूम बेटे को दो दिन पहले जेठ का लड़का मारपीट करके जबरन उठा लाया है। बेटे के गम में विधवा ने ऐसा कदम उठाया, फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है! #Muzaffarnagar @Uppolice @muzafarnagarpol pic.twitter.com/J7zFrIXpJK
— Amit Kr Saini (@editoramitsaini) September 17, 2025
ससुराल की ज्यादती, दो बहनों पर अत्याचार
थाना प्रभारी के अनुसार, पुरकाजी थाना (Purqazi Police Station) क्षेत्र के तुगलकपुर कम्हेडा गांव (Tughlaqpur Kamheda Village) निवासी जोनिका और उसकी बहन सुमन (Suman) की शादी अकबरगढ़ के एक ही परिवार में हुई थी। जोनिका के पति अमित की मौत के बाद वह अपने बच्चों समेत मायके में रह रही थी।
सुमन ने बताया, “ससुराल वाले (In-Laws) हमें लगातार तंग कर रहे हैं। जेठ का बेटा (Jeth’s Son) दो दिन पहले अपने साथियों के साथ मायके आ धमका और जोनिका के साथ मारपीट (Assault) की। उसने जोनिका के बेटे को जबरन उठा ले गया।”
सुमन ने आरोप लगाया कि वह अपने बेटे को वापस लेने आ रही थी, लेकिन जेठ के बेटे ने फोन पर धमकी (Threats) दी और बदतमीजी (Abuse) की, जिससे आजिज आकर जोनिका ने जहर खा लिया।
बेटे के लिए जंग
जोनिका के मायके वालों का कहना है कि ससुराल पक्ष बच्चों की कस्टडी (Child Custody) और संपत्ति (Property Dispute) को लेकर परेशान कर रहा है।
सुमन ने रोते हुए कहा, “हम दोनों बहनें मायके में रह रही हैं, लेकिन जेठ का लड़का बार-बार आकर तंग करता है। दो दिन पहले मारपीट हुई और आज मेरी बहन ने यह कदम उठा लिया।”
परिवार ने पुलिस से मुकदमा (FIR) दर्ज करने की मांग की है।
थाना प्रभारी यशवीर सिंह ने बताया, “पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। ससुराल पक्ष के जिन लोगों पर आरोप है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”
घरेलू हिंसा का बढ़ता ग्राफ, मुजफ्फरनगर में चिंता
यह घटना मुजफ्फरनगर में घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के बढ़ते मामलों को दर्शाती है। NCRB डेटा (NCRB Data) के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 2024 में 50,000 से अधिक घरेलू हिंसा के केस दर्ज हुए, जिनमें विधवाओं (Widows) पर अत्याचार में 20% की वृद्धि हुई।
मुजफ्फरनगर में 2024 में 1,200 से अधिक डोमेस्टिक वायलेंस केस (Domestic Violence Cases) दर्ज हुए, जो जिले में महिलाओं की सुरक्षा (Women Safety) पर सवाल उठाते हैं।
मुजफ्फरनगर में स्टंटबाजी का विरोध करना पड़ा भारी, सीने में चाकू घोंपकर डेयरी संचालक की निर्मम हत्या
जोनिका की हालत में सुधार
जोनिका की हालत में सुधार है। चिकित्सकों के मुताबिक, जोनिका की हालत में फिलहाल सुधार है। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के दौरान जहर बाहर निकाल दिया गया था, जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां वो उपचाराधीन है।
सुमन ने कहा, “मेरी बहन अपने बेटे के लिए लड़ी, लेकिन ससुराल वालों ने हद पार कर दी।”
पुलिस ने जेठ के बेटे और उसके साथियों को जल्द पकड़ने का वादा किया है। यह केस न केवल एक परिवार का दर्द है, बल्कि समाज में महिलाओं की बदहाली पर सवाल खड़ा करता है।