मुजफ्फरनगर. पुलिस ने थाना फुगाना और तीतावी की संयुक्त टीमों ने 48 घंटे के अंदर लूट की सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण कर लिया। पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली मारकर गिरफ्तार किया, जबकि कॉम्बिंग के दौरान दो अन्य को भी पकड़ा। ठीकियों के कब्जे से एक कार, दो तमंचे, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस, 8,000 रुपये नकद और एक मोबाइल बरामद हुआ। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि यह कार्रवाई पीड़ित की शिकायत पर की गई।

29 अक्टूबर को शामली-मेरठ हाईवे पर सहराय के पास एक मोटरसाइकिल सवार की लूट हुई थी। स्विफ्ट कार सवार 4-5 युवकों ने उसका मोबाइल और नकदी छीन ली। तुरंत पुलिस ने टीमें गठित कीं। 30 अक्टूबर को सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से गुजरात के दाहोद जिले के थाना B डिवीजन में छापा मारा।
आरोपी नानक (पिता तारा सिंह), नौशाद (पिता मौहर्रम अली), जावेद (पिता लियाकत) और रिजवान उर्फ नौशाद (पिता गुलफाम)—सभी मेरठ के थाना सरोजनीनगर के निवासी—गिरफ्तार हुए। दो—अहमद (लीडर, पूर्व में डकैती का आरोपी) और जावेद—के पैर में गोली लगी। उन्होंने कबूल किया कि चोरी का सोना राहगीर को 2.5 लाख में बेच दिया, जिसमें से कुछ खर्च हो गया।
पुलिस ने धारा 392 (लूट) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज किया। बंसल ने कहा, “टीमों ने सतर्कता से कार्रवाई की। लूटा हुआ मोबाइल और नकदी बरामद हुई। आरोपी जेल भेजे गए।” यह घटना पुलिस की त्वरित कार्रवाई का उदाहरण है।





