Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला! समीर शर्मा बन इंस्टाग्राम पर समीर शर्मा बन ब्राह्मण विधवा को फंसाया, स्वामी का 7 दिन का अल्टीमेटम

मुजफ्फरनगर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला! समीर शर्मा बन इंस्टाग्राम पर समीर शर्मा बन ब्राह्मण विधवा को फंसाया, स्वामी का 7 दिन का अल्टीमेटम

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर.  ख़तौली में ब्राह्मण की विधवा महिला के साथ लव जिहाद का खुला खेल हो रहा है। खतौली के एक मुस्लिम पुरुष ने हिंदू बनकर दोस्ती की। जब महिला को सच्चाई पता चली, तो उसने संबंध तोड़ लिया।

धर्मांतरण का दबाव

अब आरोपी मुस्लिम पुरुष और उसकी पत्नी मिलकर महिला और उसके बच्चों को इस्लाम अपनाने का दबाव डाल रहे हैं। घर में घुसकर मारपीट, बच्चों के सामने कमरे में खींचकर ले जाना जैसी गुंडागर्दी हो रही है।

चीन ने फ्रांस आदि देशों के लिए वीजा-मुक्त यात्रा 2026 तक बढ़ाई, स्वीडन को भी शामिल; CIIE में जॉर्जिया PM सहित विदेशी नेता शामिल

पुलिस पर सवाल

महिला ने मुजफ्फरनगर कोतवाली और खतौली कोतवाली में लिखित शिकायत की, लेकिन अब तक आरोपी पर मुकदमा नहीं पंजीकृत हुआ। स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि पुलिस सद्भावना नोटिस भेजती है, लेकिन FIR न दर्ज करने वालों पर कौन कार्रवाई करेगा?

धरने की चेतावनी

स्वामी यशवीर महाराज, योग साधना यशवीर आश्रम के पीठाधीश्वर ने चेतावनी दी: 7 दिनों में आरोपी पर कार्यवाही न हुई तो हिंदू समाज खतौली में धरना देगा। हिंदू समाज पर जिहाद बर्दाश्त नहीं।

बच्चों पर असर

इस घटना से बच्चों पर गहरा मानसिक आघात पड़ रहा है। परिवार डरा हुआ है। स्वामी ने पुलिस से तत्काल FIR और सुरक्षा की मांग की।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में जियो का दबदबा: सितंबर 2025 में 3.5 लाख नए उपभोक्ता जोड़े, एयरटेल-Vi को पीछे छोड़ा

प्रशासन की चुप्पी

मुजफ्फरनगर पुलिस ने अभी कोई बयान नहीं दिया। इलाके में तनाव बढ़ रहा है। स्वामी यशवीर महाराज पर पहले भी उत्तेजक बयानों के लिए नोटिस जारी हो चुके हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें