मुजफ्फरनगर. ख़तौली में ब्राह्मण की विधवा महिला के साथ लव जिहाद का खुला खेल हो रहा है। खतौली के एक मुस्लिम पुरुष ने हिंदू बनकर दोस्ती की। जब महिला को सच्चाई पता चली, तो उसने संबंध तोड़ लिया।
धर्मांतरण का दबाव
अब आरोपी मुस्लिम पुरुष और उसकी पत्नी मिलकर महिला और उसके बच्चों को इस्लाम अपनाने का दबाव डाल रहे हैं। घर में घुसकर मारपीट, बच्चों के सामने कमरे में खींचकर ले जाना जैसी गुंडागर्दी हो रही है।
पुलिस पर सवाल
महिला ने मुजफ्फरनगर कोतवाली और खतौली कोतवाली में लिखित शिकायत की, लेकिन अब तक आरोपी पर मुकदमा नहीं पंजीकृत हुआ। स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि पुलिस सद्भावना नोटिस भेजती है, लेकिन FIR न दर्ज करने वालों पर कौन कार्रवाई करेगा?
धरने की चेतावनी
स्वामी यशवीर महाराज, योग साधना यशवीर आश्रम के पीठाधीश्वर ने चेतावनी दी: 7 दिनों में आरोपी पर कार्यवाही न हुई तो हिंदू समाज खतौली में धरना देगा। हिंदू समाज पर जिहाद बर्दाश्त नहीं।
बच्चों पर असर
इस घटना से बच्चों पर गहरा मानसिक आघात पड़ रहा है। परिवार डरा हुआ है। स्वामी ने पुलिस से तत्काल FIR और सुरक्षा की मांग की।
प्रशासन की चुप्पी
मुजफ्फरनगर पुलिस ने अभी कोई बयान नहीं दिया। इलाके में तनाव बढ़ रहा है। स्वामी यशवीर महाराज पर पहले भी उत्तेजक बयानों के लिए नोटिस जारी हो चुके हैं।





