Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का जोश! सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हजारों ने लगाई एकता की दौड़!

मुजफ्फरनगर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का जोश! सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हजारों ने लगाई एकता की दौड़!

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर के रिजर्व पुलिस लाइन में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ रवाना की। हजारों पुलिसकर्मी और नागरिक शामिल हुए।

मार्ग और उत्साह

दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर मालवीय चौक, झांसी की रानी चौक से शिव चौक पर समाप्त हुई। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’, ‘सरदार पटेल अमर रहें’ के नारे गूंजे। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया।

प्रमुख उपस्थिति

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, ग्रामीण आदित्य बंसल, अपराध इन्दु सिद्धार्थ, सहायक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा, क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव, रूपाली राय चौधरी, रविन्द्र प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

समापन और सम्मान

समापन पर नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप और एसएसपी वर्मा ने प्रतिभागियों को फल वितरित किए। एसएसपी ने पटेल के रियासतों को एक करने के योगदान की सराहना की।

जनपदव्यापी आयोजन

समस्त थाना क्षेत्रों में भी ‘रन फॉर यूनिटी’ हुई। पुलिस और नागरिकों ने पटेल के आदर्शों को नमन किया। एकता और अखंडता की भावना मजबूत हुई।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

 

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें