Home » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगरः मियां-बीवी के झगड़े में तीसरे की ‘बवाल एंट्री’! कॉल रिकॉर्डिंग लीक, मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगरः मियां-बीवी के झगड़े में तीसरे की ‘बवाल एंट्री’! कॉल रिकॉर्डिंग लीक, मचा हड़कंप

lover threat
Facebook
Twitter
WhatsApp
  • दो साल पुरानी लव मैरिज ने खतरनाक मोड़ ले लिया, जब पत्नी के कथित प्रेमी ने पति शुभम को उनके सवा साल के बेटे की हत्या की धमकी दी। चौंकाने वाली बात यह है कि शुभम की सास ने भी इस धमकी को समर्थन दिया। शुभम ने कॉल रिकॉर्डिंग के साथ पुलिस में शिकायत की है।

मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए अमित सैनी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक लव मैरिज के दो साल बाद पति-पत्नी का झगड़ा खतरनाक मोड़ ले चुका है। पत्नी के कथित प्रेमी ने पति को उनके सवा साल के बेटे की हत्या की धमकी दी। चौंकाने वाली बात ये है कि पति की सास ने भी इस धमकी को समर्थन किया। चलिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला…

 

लव मैरिज से शुरू हुई कहानी

 

मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र निवासी शुभम और राधा की शादी करीब दो साल पहले प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। दोनों अपने सवा साल के बेटे के साथ नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के घेरखत्ती में किराए के मकान में रहते हैं। रविवार को किसी बात पर शुभम और राधा के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद राधा नाराज होकर अपने मायके चली गईं। शुभम का आरोप है कि इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके घर आकर उनकी पिटाई की। वह किसी तरह वहां से भाग निकला।

Lover threat
आपसी विवाद से पहले लव-मैरिज करने वाले शुभम और राधा

कथित प्रेमी की धमकी

 

शुभम के मुताबिक, इसके बाद उनके पास एक अज्ञात युवक की धमकी भरी कॉल्स आने लगीं। कॉलर ने उन्हें गालियां दीं और उनके बेटे की हत्या की धमकी दी। शुभम का दावा है कि कॉलर ने कहा, “चुपचाप हमारे पास आ जा, वरना तेरे बच्चे को मार देंगे। तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” शुभम का आरोप है कि ये कॉलर उनकी पत्नी का कथित प्रेमी है, जिसने उनकी लव मैरिज के बाद उत्पन्न हुए तनाव को और भड़काया। उसका ये भी आरोप है कि कॉलर ने उसे गंदी-गंदी और भद्दी-भद्दी मां-बहन की गालियां भी भांजी।

सुनिए… बीवी के आशिक ने पत्नी को क्या धमकी दी और सास ने शिकायत करने पर क्या प्रतिक्रिया की?


सास का हैरान करने वाला रुख

 

मामला तब और भी गंभीर हो गया, जब शुभम ने अपनी सास से फोन पर इस धमकी के बारे में पूछा। सास ने न केवल धमकी की पुष्टि की, बल्कि कहा, “हां, हमने ही धमकी दिलवाई है और ये सिर्फ धमकी नहीं, हम ऐसा कर भी सकते हैं।” शुभम के सवाल पर कि क्या वे उनके बेटे की हत्या कर देंगे, सास ने जवाब दिया, “हां, हम करा देंगे।” गुस्से में शुभम ने चेतावनी दी कि अगर उनके बेटे को कुछ हुआ, तो वह चुप नहीं बैठेगा।

Lover threat
शुभम और राधा का मासूम दुधमुंहा बेटा, जिसकी कथित प्रेमी द्वारा हत्या करने की धमकी दी गई

पुलिस में शिकायत, जांच शुरू

 

शुभम ने धमकी और सास की बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग के साथ नई मंडी कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें अपनी और अपने बेटे की जान को खतरा बताया।

 

‘मामला संज्ञान में आया है। धमकी देने वाले के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आश्वयक कार्रवाई की जा रही है।’ -दिनेश बघेल, प्रभारी , नई मंडी कोतवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें