मुजफ्फरनगर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में थानों पर तैनात सभी कोर्ट पैरोकार, कोर्ट मोहर्रिर और डाक मुंशियों के साथ विशेष गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में SSP ने उत्तर प्रदेश पुलिस के राज्यव्यापी ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ अभियान को सफल बनाने के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए।
नैनीताल में क्रिसमस-न्यू ईयर का धमाका: एडवांस बुकिंग फुल, डीजे नाइट बिल्कुल फ्री!
मुख्य निर्देश:
- ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित गंभीर अपराधों में माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करें।
- अपराधियों को शीघ्र और कठोर सजा दिलाना पहली प्राथमिकता।
- जमानत प्रार्थना पत्रों पर तुरंत कार्रवाई कर समय से कोर्ट में दाखिल करें।
- वारंट, सम्मन की तामील और गवाहों की समय से गवाही कराना बिना देरी के निस्तारण करें।
- थानों में लंबित पड़े माल (मुद्दमाल) का शीघ्र निस्तारण कराएं।

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान
SSP ने गोष्ठी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया:
- मु0आ0 619 सचिन शर्मा (कोर्ट पैरोकार, थाना जानसठ) → मुकदमा सं0 238/2023 (धारा 363, 376(3), 377, 323, 506 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट) में प्रभावी पैरवी कर एक आरोपी को 20 वर्ष कारावास + अर्थदंड की सजा** दिलाई।
- आरक्षी आशीष (114), प्रमोद कुमार (1720), सुमित (2403), सागर (289) → थाना मंसूरपुर, तितावी, शाहपुर व बुढ़ाना में माल निस्तारण एवं सजा दिलाने में उत्कृष्ट कार्य के लिए नगद पुरस्कार।
SSP ने घोषणा की कि भविष्य में भी कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने और माल निस्तारण कराने वाले पैरोकारों-मोहर्रिरों को नियमित रूप से सम्मानित किया जाएगा।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी यातायात रविंद्र प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।





