Home » राजकाज » इंदिरा गांधी पुण्यतिथि: राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, ‘भारत की इंदिरा—निडर, दृढ़ और अटल’; कांग्रेस नेताओं ने याद किए योगदान

इंदिरा गांधी पुण्यतिथि: राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, ‘भारत की इंदिरा—निडर, दृढ़ और अटल’; कांग्रेस नेताओं ने याद किए योगदान

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली. देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और भारत रत्न इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने उनके साहस, नेतृत्व और देशभक्ति को याद किया। राहुल गांधी ने अपनी दादी को ‘भारत की इंदिरा’ बताते हुए श्रद्धांजलि दी, जबकि जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल ने उनके मानवीय पक्ष और राजनीतिक संघर्षों का जिक्र किया।

अमेरिका शटडाउन का असर: SNAP खाद्य सहायता पर संकट, न्यूयॉर्क ने इमरजेंसी घोषित कर 65 मिलियन डॉलर का राहत पैकेज जारी किया

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “भारत की इंदिरा, हर ताकत के सामने निडर, दृढ़ और अडिग। दादी, आपने सिखाया कि भारत की अस्मिता और आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं। आपका साहस, संवेदना और देशभक्ति आज भी मेरे हर कदम की प्रेरणा है।”

जयराम रमेश ने लिखा, “आज देश इंदिरा गांधी की अदम्य भावना को याद कर रहा है। वे असाधारण साहस, दृढ़ता और जज़्बे की प्रतीक थीं।” उन्होंने 1977 के बेलछी दौरे का जिक्र किया, जहां इंदिरा बारिश में कार, जीप, ट्रैक्टर और हाथी पर सवार होकर जातीय हिंसा पीड़ितों से मिलीं।

“यह उनका मानवीय पक्ष था, जिसने राजनीतिक वापसी की नींव रखी।” अगले दिन उन्होंने जयप्रकाश नारायण से पटना में मुलाकात की और पुराने दिनों को याद किया।

केसी वेणुगोपाल ने कहा, “1984 के इसी दिन भारत के महानतम नेताओं में से एक का बलिदान हुआ। उन्होंने संप्रभुता और एकता की रक्षा के लिए जीवन बलिदान किया।

चीन का शेनझो-21 मानवयुक्त मिशन: शुक्रवार रात 11:44 बजे प्रक्षेपण, तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ तियांगोंग स्टेशन पर पहुंचेगा

बचपन से स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने से लेकर मुश्किल समय में साहसपूर्ण नेतृत्व तक, उनका जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। हम उनके सपने को पूरा करने का संकल्प लेते हैं।”

इंदिरा गांधी की हत्या 31 अक्टूबर 1984 को उनके अंगरक्षकों ने की थी। कांग्रेस ने उन्हें ‘आयरन लेडी’ के रूप में याद किया, जिन्होंने 1971 युद्ध, बैंक राष्ट्रीयकरण और गरीबी हटाओ अभियान जैसे कदम उठाए।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें