पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी सिनेमा के सितारों की जुबानी जंग ने नया मोड़ ले लिया है। छपरा सीट से RJD उम्मीदवार और अभिनेता खेसारी लाल यादव पर BJP नेता और अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने कड़ी चेतावनी दी है। निरहुआ ने कहा कि खेसारी ‘ज्ञानी बाबा’ हैं, लेकिन बिहार को जंगलराज या विकास का फैसला जनता करेगी।
उन्होंने खेसारी के बयानों को ‘भ्रम फैलाने’ वाला बताया और कहा कि NDA विकास का रोडमैप लेकर आया है, जबकि RJD पुरानी राजनीति से चिपका है।
मीडिया से बातचीत में निरहुआ ने कहा, “वे बहुत बड़े ज्ञानी बाबा हैं और उनका ज्ञान उन्हीं को मुबारक। हमारा बिहार रफ्तार पकड़ चुका है और बिहार के लोग जानते हैं कि NDA में कितना विकास हुआ है।
हमें जंगलराज नहीं, तरक्की चाहिए।” उन्होंने खेसारी के हालिया बयानों—जैसे राम मंदिर पर सवाल और BJP सांसदों पर टिप्पणी—पर पलटवार किया। निरहुआ ने कहा, “खेसारी यादव हैं, कृष्णवंशी, लेकिन राम का विरोध करने वाले कृष्णवंशी कैसे? ये तो ‘यदुमुल्ला’ हैं।” यह टिप्पणी खेसारी के BJP सांसदों पर ‘हिंदू-मुस्लिम राजनीति’ के आरोप पर आई।
खेसारी ने जवाब में कहा था, “राजनीति में आने के बाद निरहुआ हिंदू-मुस्लिम खेलने लगे। मुसलमान भाई देश का हिस्सा नहीं? उन्होंने अपनी फिल्मों में मुस्लिम किरदार निभाए, तब भय कहां था?” यह विवाद छपरा में तेजस्वी यादव के साथ खेसारी की तस्वीर से भड़का, जहां खेसारी ने कहा कि 20 साल NDA राज में बिहार का विकास नहीं हुआ, युवा पलायन कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड टी20 में टिम सीफर्ट चोटिल, वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर; मिच हे को शामिल किया गया
भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ (BJP) और खेसारी (RJD) के बीच यह जंग चुनावी रंग ले चुकी है। निरहुआ ने कहा, “बिहार को विकास चाहिए, न कि पुरानी राजनीति। जनता फैसला लेगी।” छपरा में RJD की सभा में खेसारी ने कहा कि वे ‘सभी धर्मों के गार्जियन’ हैं।
 




