भागलपुर. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल को ‘एकतरफा’ बताते हुए कहा कि 55, 65 और 85 वर्ष के बुजुर्गों का एनडीए के प्रति समर्थन दिखाता है कि जीत तय है। उन्होंने भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों के राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह चुनाव विकास, बुनियादी ढांचे, मखाना खेती और कानून-व्यवस्था पर केंद्रित है।
आईएएनएस से बातचीत में दुबे ने कहा, “भागलपुर जिले की तीन सीटें—पीरपैंती (मेरी होम कांस्टीट्यूएंसी), कहलगांव और भागलपुर—एक-दूसरे से गहराई से जुड़ी हैं। एक क्षेत्र का माहौल दूसरे को प्रभावित करता है।
2010 में हमने 210 सीटें जीतीं, इस बार और बड़ा वेव दिख रहा है। बुजुर्गों का उत्साह बताता है कि मुकाबला एकतरफा है।” उन्होंने कहा कि एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा।
दुबे ने शिक्षा और तकनीक पर जोर देते हुए कहा, “भागलपुर में STPI (सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया) की स्थापना से NIELET, C-DOT और C-DAC जैसी संस्थाएं आ सकती हैं, जैसे देवघर में हो रहा है।
इससे युवाओं को रोजगार और आधुनिक शिक्षा मिलेगी।” उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र राजनीतिक रूप से मजबूत होगा और शिक्षा-तकनीक का केंद्र बनेगा।





