Home » गुनाह » नोएडा में छेड़छाड़ और हंगामे के दो आरोपी गिरफ्तार, लग्जरी कारों में मचाया था उत्पात

नोएडा में छेड़छाड़ और हंगामे के दो आरोपी गिरफ्तार, लग्जरी कारों में मचाया था उत्पात

Facebook
Twitter
WhatsApp

नोएडा.   दीपावली से ठीक पहले सड़कों पर दहशत फैलाने वाले नकाबपोश मनचलों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। मंगलवार रात करीब एक दर्जन युवकों ने लग्जरी कारों में सवार होकर अगाहपुर और सेक्टर-51 जैसे इलाकों में हंगामा, मारपीट और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की वारदातों को अंजाम दिया।

टीटीपी का दावा: दक्षिण वजीरिस्तान में 25 पाकिस्तानी सैनिक ढेर, चौकी पर कब्जा; नकवी ने अफगानिस्तान को दी कड़ी चेतावनी

इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, अगाहपुर इलाके में एक युवती के साथ छेड़छाड़ और उसके साथी के साथ मारपीट की गई। पीड़िता ने बताया कि चार लग्जरी कारों में सवार दबंगों ने उसका पीछा किया, अभद्र टिप्पणियां कीं और अश्लील इशारे किए।

इसी तरह, सेक्टर-51 के एक होटल के बाहर भी इन मनचलों ने एक अन्य युवती को निशाना बनाया और गाली-गलौज की। राहगीरों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो के वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया।

थाना सेक्टर-49 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से बुधवार को दो आरोपियों, मोहित बैसोया (23 वर्ष) और प्रिन्स बैसोया (25 वर्ष), को गिरफ्तार कर लिया। दोनों नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के मोरना गांव के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि 21 अक्टूबर को इन दोनों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके आधार पर थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में पता चला कि मोहित बैसोया का आपराधिक इतिहास रहा है, और उसके खिलाफ 2018 में थाना सेक्टर-24 में मारपीट और उपद्रव का मामला दर्ज है।

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी पुलिस पर हमला: दो जवान शहीद, टीटीपी का सैन्य चौकी पर कब्जे का दावा; दोहा समझौते के बीच तनाव

पुलिस उपायुक्त (जोन-प्रथम) साद मियां खान ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की पहचान के लिए टीमें गठित की गई हैं, और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की तत्काल सूचना 112 नंबर या स्थानीय थाने में दें, ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके।

इस घटना ने नोएडा में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, और पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें