Home » राजकाज » छठ महापर्व: पटना प्रशासन की अनूठी पहल, घर बैठे मिलेगा गंगाजल, 108 घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

छठ महापर्व: पटना प्रशासन की अनूठी पहल, घर बैठे मिलेगा गंगाजल, 108 घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Facebook
Twitter
WhatsApp

पटना.  बिहार के लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना नगर निगम और जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार एक खास पहल के तहत उन श्रद्धालुओं के लिए गंगाजल घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है, जो गंगा घाट तक नहीं पहुंच सकते। श्रद्धालु जिला कंट्रोल रूम या नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके गंगाजल मंगा सकते हैं।

शी चिनफिंग ने रोड्रिगो पाज परेरा को बोलिविया का राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई, चीन-बोलिविया संबंधों पर जोर

यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी, जो घर की छतों या पार्कों में बने कृत्रिम तालाबों में छठ पूजा करते हैं और गंगा घाट न पहुंच पाने का मलाल महसूस करते हैं।

शनिवार को आयोजित संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष प्रसार, जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त यशपाल मीणा और पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। सभी ने बिहारवासियों, विशेषकर पटना निवासियों को छठ की शुभकामनाएं दीं।

जिलाधिकारी त्यागराजन ने बताया कि पटना नगर निगम क्षेत्र में 108 गंगा घाट हैं, जिनमें से 6 को खतरनाक और 7 को अनुपयोगी घोषित किया गया है। इन घाटों पर पूजा करना सख्त मना है।

13 घाटों को असुरक्षित माना गया है, जबकि बाकी घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासनिक टीमें तैनात की गई हैं। घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था और मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं।

पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा, “छठ पर्व के लिए सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह तैयार है। हमारा लक्ष्य है कि सभी श्रद्धालु समय पर घाटों तक पहुंचें और पूजा सुचारु रूप से संपन्न करें।” उन्होंने बताया कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए कई स्थानों पर पार्किंग जोन बनाए गए हैं। वॉलंटियर्स और पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ जनता से सहयोग की अपील की गई है।

चीन में 20 वर्षों में 11,000+ ए-स्तरीय रसद कंपनियों का विकास: गुणवत्ता पर फोकस, बाजार एकाग्रता बढ़ी

छठ पर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर को ‘नहाय-खाय’ के साथ हो चुकी है। 26 अक्टूबर को खरना, 27 को संध्या अर्घ्य और 28 को उषा अर्घ्य के साथ पर्व संपन्न होगा। प्रशासन ने सभी घाटों पर ड्रोन निगरानी और CCTV की व्यवस्था भी की है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें