Home » खेल-कूद » पीकेएल सीजन 12: दबंग दिल्ली ने फाइनल में जगह पक्की, पुणेरी पल्टन से टाई-ब्रेकर में जीत; दूसरे खिताब पर नजरें

पीकेएल सीजन 12: दबंग दिल्ली ने फाइनल में जगह पक्की, पुणेरी पल्टन से टाई-ब्रेकर में जीत; दूसरे खिताब पर नजरें

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 का रोमांचक क्वालीफायर-1 मुकाबला प्वॉइंट्स टेबल टॉपर पुणेरी पल्टन और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया, जो टाई पर समाप्त हुआ। टाई-ब्रेकर में दबंग दिल्ली ने 6-4 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल 1 नवंबर को पुणेरी पल्टन के खिलाफ होगा, जहां दबंग दिल्ली अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए उतरेगी।

दबंग दिल्ली ने सीजन की शुरुआत 6 लगातार जीतों से की, लेकिन पटना पाइरेट्स से हार के बाद वापसी करते हुए 5 और जीत हासिल कीं। लीग चरण में 13 जीत और 5 हार के साथ वे दूसरे स्थान पर रहे। क्वालीफायर-1 में दोनों टीमें 30-30 पर बराबरी पर रुकीं, लेकिन टाई-ब्रेकर में आशु मलिक की अगुवाई में दिल्ली ने बाजी मार ली।

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, प्रेमिका ने भी चाकू से रेत डाली खुद की गर्दन

दबंग दिल्ली के हेड कोच जोगिंदर नरवाल ने कहा, “टीम ने निरंतरता और जज्बा दिखाया। हर खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। पुणेरी पल्टन मजबूत प्रतिद्वंद्वी है, लेकिन हमें ट्रॉफी जीतनी है।” CEO प्रशांत रमेश मिश्रा ने कहा, “आशु मलिक का नेतृत्व, फजल अत्राचली और सुरजीत सिंह की डिफेंस ने चमत्कार किया। अनुभव ने दबाव में काम किया।”

पुणेरी पल्टन को अब क्वालीफायर-2 में हरियाणा स्टीलर्स से जीतना होगा। दबंग दिल्ली का यह फाइनल सीजन 8 के बाद दूसरा है, जहां वे पहली बार चैंपियन बने थे। फाइनल में दोनों टीमें टाई-ब्रेकर का रोमांच फिर ला सकती हैं।

 

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें