Home » खेल-कूद » पीएम मोदी ने की काशी संसद खेल प्रतियोगिता की तारीफ: “युवाओं को मिल रहा नया मंच”

पीएम मोदी ने की काशी संसद खेल प्रतियोगिता की तारीफ: “युवाओं को मिल रहा नया मंच”

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित ‘काशी संसद खेलकूद प्रतियोगिता’ के विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी। पीएम ने इसे खेलों की दुनिया में भारत को नई पहचान दिलाने वाली शानदार पहल बताया।

कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन: बांग्लादेश NSA खलीलुर रहमान दिल्ली पहुंचे, डोभाल की मेजबानी में 7वीं बैठक शुरू

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, “काशी संसद खेल प्रतियोगिता के सभी विजेताओं और हिस्सा लेने वालों को दिल से बधाई और शुभकामनाएं। हिस्सा लेने वालों का जोश और एनर्जी सच में कमाल का था। उन्होंने अपनी प्रतिभा और स्किल का बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे बहुत खुशी है कि यह इवेंट खेलों की दुनिया में देश को एक नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है। इस शानदार पहल ने युवाओं को एक मजबूत प्लेटफॉर्म दिया है, जहां वे अपनी काबिलियत से सबका दिल जीत रहे हैं।”

वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता ग्रामीण और शहरी खिलाड़ियों को एक ही मंच पर लाती है। पीएम मोदी की ‘खेलो इंडिया’ और जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देने की सोच से प्रेरित यह आयोजन काशी की समृद्ध खेल विरासत को आगे बढ़ा रहा है।

दुबई एयरशो 2025 में तेजस जेट क्रैश: पायलट की दर्दनाक मौत, वायुसेना ने गठित की जांच समिति

वाराणसी ने मोहम्मद शाहिद (हॉकी), प्रशांति सिंह (बास्केटबॉल), ललित उपाध्याय (हॉकी), विवेक सिंह, संजीव सिंह, स्वाति सिंह और विजय यादव जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के फ्रेमवर्क के तहत ब्लॉक और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के जरिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी डिवीजन व राज्य स्तर तक पहुंचते हैं।

इस पहल का उद्देश्य न सिर्फ नई प्रतिभाओं की खोज करना है, बल्कि युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और देश के प्रति गर्व की भावना जगाना भी है। साथ ही, यह कार्यक्रम युवाओं के सर्वांगीण विकास में भी अहम योगदान दे रहा है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें