Home » उत्तर प्रदेश » UP: प्रतापगढ़ में बाइक सवार सब-इंस्पेक्टर की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत

UP: प्रतापगढ़ में बाइक सवार सब-इंस्पेक्टर की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत

Sub-Inspector Mahanand Tripathi crushed by speeding truck on Pratapgarh bypass; driver flees. Probe on, family in shock amid road safety concerns.
Facebook
Twitter
WhatsApp

एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी की असमय विदाई ने पूरे जिले को शोक की लहर दौड़ा दी, जहां सड़क सुरक्षा पर सवाल फिर से खड़े हो गए


 

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक सड़क हादसे ने सबको स्तब्ध कर दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के सराय वीरभद्र गांव के पास बाइक सवार उपनिरीक्षक (Sub-Inspector) महानंद त्रिपाठी की एक अज्ञात ट्रक से टक्कर मारकर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा सुबह के वक्त प्रतापगढ़ बायपास पर हुआ, जब वे अपनी ड्यूटी निभाने जा रहे थे।

 

ट्रक चालक की बेरहमी

हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ने वाहन समेत मौके से भागने का रास्ता अख्तियार कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही ने सब कुछ तबाह कर दिया।

महोबा जिले के निवासी महानंद त्रिपाठी में प्रतापगढ़ में तैनात थे।

Sub-Inspector Mahanand Tripathi crushed by speeding truck on Pratapgarh bypass; driver flees. Probe on, family in shock amid road safety concerns.

परिजनों का सदमा

महानंद के परिजनों को हादसे की खबर मिलते ही सदमा लग गया। महोबा से उनके परिवार के सदस्य प्रतापगढ़ पहुंचे। जिले के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई, क्योंकि वे एक समर्पित अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उनके साथी उन्हें याद करते हुए कहते हैं कि वे हमेशा कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहते थे।

 

शव का पोस्टमॉर्टम

घटना की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मृतक के शव को प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश तेज कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों से सुराग जुटाए जा रहे हैं।

मुजफ्फरनगर पुलिस में देर रात फेरबदल! SSP संजय वर्मा ने बदले कई थाना प्रभारी

सड़क सुरक्षा पर सवाल

प्रतापगढ़ जैसे व्यस्त मार्गों पर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना आम हो गई है। हाल ही में जिले में कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें तेज रफ्तार और लापरवाह चालक प्रमुख कारण रहे।

प्रशासन ने अब सख्ती का ऐलान किया है, लेकिन यह घटना एक चेतावनी है कि सड़कें जानलेवा न बनें। महानंद की मौत ने पूरे विभाग को झकझोर दिया है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

मिर्जापुर हत्याकांड: अंधविश्वासी मां ने दो मासूम बच्चों की हत्या की, खुद फांसी लगाकर दी जान; पुलिस जांच में जुटी