नई दिल्ली. पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (SSOC) ने अमृतसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 2 अत्याधुनिक हथियार बरामद किए। DGP पंजाब के एक्स पोस्ट के अनुसार, आरोपी पुर्तगाल स्थित वांछित गैंगस्टर के निर्देश पर काम कर रहे थे, जो हथियार डिलीवरी मैनेज करता है। मॉड्यूल ने बटाला-अमृतसर में लक्षित हमलों की रेकी की थी।
बरामदगी:
- 1 ग्लॉक 9mm पिस्तौल + मैगजीन + 5 कारतूस।
- 1 स्टार मार्क .30 बोर पिस्तौल + मैगजीन + 3 कारतूस।
इंटरपोल की मदद से हैंडलर के प्रत्यर्पण की कोशिश। पुलिस ने कहा, “संगठित अपराध और आतंकी नेटवर्क खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध।”
पहले की कार्रवाई: शुक्रवार को AGTF ने होशियारपुर में जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 2 सदस्य—सविंदर सिंह उर्फ बोधी (28) और सुखमन उर्फ जशन (25)—को गिरफ्तार किया। कनाडा में छिपे अमृत दलम (भगवानपुरिया का सहयोगी) से हथियार-फंडिंग।





