Home » विविध इंडिया » रानी चटर्जी का धमाकेदार डांस, नेपाल शो में ‘काटी रात मैंने खेतों में’ पर थिरकीं भोजपुरी क्वीन

रानी चटर्जी का धमाकेदार डांस, नेपाल शो में ‘काटी रात मैंने खेतों में’ पर थिरकीं भोजपुरी क्वीन

Rani Chatterjee Dances to Kati Raat in Nepal
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुंबई। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दमदार अभिनेत्री रानी चटर्जी हमेशा से अपने शानदार अभिनय, जोरदार डांस मूव्स और दिलकश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। रानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो नेपाल के एक लाइव शो से जुड़ा है।

इस वीडियो में रानी स्टेज पर पवन सिंह के सुपरहिट गाने ‘काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं’ पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। चमकदार नीले रंग की ड्रेस में सजी रानी का लुक और उनके एनर्जेटिक डांस स्टेप्स फैंस को दीवाना बना रहे हैं। रानी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘नेपाल गंज के शो की एक छोटी सी झलक।’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस कमेंट्स में उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

 

 

नेपाल शो में रानी का कमाल

वीडियो में रानी नेपाल गंज के एक स्टेज शो के दौरान स्टेज पर उतरती दिख रही हैं, जहां दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद है। पवन सिंह के इस गाने पर रानी के ठुमके इतने जोरदार हैं कि पूरा स्टेज थिरक उठता है। नीली चमकदार ड्रेस में उनका अंदाज बेहद आकर्षक लग रहा है, जो उनके डांस को और भी ग्रेसफुल बना रही है।

रानी के फैंस इस वीडियो को देखकर कमेंट्स में लिख रहे हैं, ‘रानी मैम का डांस हमेशा कमाल का होता है’ और ‘नेपाल में भी भोजपुरी क्वीन का जलवा!’। यह शो रानी की लोकप्रियता को दर्शाता है, जो न केवल भारत बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में भी बरकरार है।

ALSO READ THIS :  भारतीय सेना का 'सक्षम': दुश्मन ड्रोन को चकमा देकर मार गिराने वाली स्वदेशी प्रणाली

 

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला, ‘हर श्रेय लूटने की कोशिश, PDA लाएगा बदलाव’

 

‘काटी रात मैंने खेतों में’ गाने की लोकप्रियता

यह गाना फिल्म ‘स्त्री-2’ का हिस्सा है, जो बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई है। पवन सिंह ने इस गाने को सिमरन चौधरी, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर के साथ मिलकर गाया है। संगीत भी सचिन-जिगर ने दिया है, जबकि बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं।

‘काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं’ गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया था, और इसके हुक स्टेप्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने इस गाने पर डांस किया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आया। रानी चटर्जी ने इसे अपने स्टेज शो में शामिल कर साबित कर दिया कि यह गाना भोजपुरी फैंस के बीच भी उतना ही हिट है। गाने के बोल और बीट्स इतने कैची हैं कि लोग आज भी इसे सुनकर झूम उठते हैं।

 

ये भी पढ़ेंः बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को रिलीज की मंजूरी

 

रानी चटर्जी का सोशल मीडिया कनेक्शन

रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वे अक्सर शूटिंग सेट, स्टेज शो या निजी जिंदगी के वीडियो शेयर करती हैं, जो लाखों व्यूज बटोर लेते हैं। रानी का यह वीडियो भी इंस्टाग्राम पर तेजी से शेयर हो रहा है, और फैंस उनके डांस मूव्स की तारीफ कर रहे हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में रानी को ‘डांस क्वीन’ कहा जाता है, और यह वीडियो उनके इस टाइटल को सही साबित करता है।

ALSO READ THIS :  मेरठ में सेना के जवान की पिटाई से भड़का गुस्सा, भूनी टोल पर हंगामा, धरने पर बैठे संगीत सोम

रानी ने कई हिट फिल्में जैसे ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’, ‘देवरा बड़ा सतावेला’ और ‘नागिन’ दी हैं, जो उनकी फैन फॉलोइंग को बढ़ाती हैं। नेपाल शो में उनका परफॉर्मेंस भोजपुरी सिनेमा की सीमाओं को पार करने का उदाहरण है।

 

ये भी पढ़ेंः शुभांशु शुक्ला से मुलाकात पर सीएम योगी, ‘आप भारत के अंतरिक्ष स्वप्न और युवा प्रेरणा के प्रतीक’

 

भोजपुरी स्टार्स का क्रॉसओवर

रानी चटर्जी का यह डांस बॉलीवुड और भोजपुरी के बीच बढ़ते क्रॉसओवर को दर्शाता है। पवन सिंह का ‘स्त्री 2’ में गाना गाना भी इसी का उदाहरण है, जो भोजपुरी आर्टिस्ट्स को मुख्यधारा में ला रहा है। रानी के फैंस को उम्मीद है कि वे जल्द ही और ऐसे वीडियो शेयर करेंगी।

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें