Home » राजकाज » “तेजस्वी का बैकग्राउंड भ्रष्टाचार से भरा,” रविशंकर प्रसाद का महागठबंधन पर तीखा हमला

“तेजस्वी का बैकग्राउंड भ्रष्टाचार से भरा,” रविशंकर प्रसाद का महागठबंधन पर तीखा हमला

Facebook
Twitter
WhatsApp

पटना. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार में महागठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने महागठबंधन को “लचर गठबंधन” करार देते हुए कहा कि उनकी संयुक्त प्रेस वार्ता में केवल एक नेता की तस्वीर थी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी नदारद थे।

जेएमएम की गठबंधन समीक्षा से बिहार-झारखंड की जनता को फर्क नहीं पड़ेगा: सीपी सिंह का तंज

प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने महागठबंधन सरकार के कथित कार्यों का जिक्र किया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि उस समय मुख्यमंत्री कौन था। उन्होंने कहा, “तेजस्वी के भ्रष्टाचार के कारण ही नीतीश कुमार ने उनसे गठबंधन तोड़ा।”

प्रसाद ने तेजस्वी के भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावे पर तंज कसते हुए कहा, “तेजस्वी के पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में 32 साल और पांच महीने की सजा हो चुकी है। अलकतरा घोटाले में उनके अधिकारियों को भी सजा मिली है। तेजस्वी स्वयं धारा 420 के तहत आरोपी हैं और कई मामलों में उन पर ट्रायल चल रहा है।”

उन्होंने तेजस्वी के कार्य मॉडल को “होटल और नौकरी लो, जमीन दो” बताते हुए बिहार की जनता से सतर्क रहने की अपील की। प्रसाद ने कहा, “तेजस्वी का बैकग्राउंड भ्रष्टाचार से भरा है। उनका कोई भी काम बिना भ्रष्टाचार के पूरा नहीं होता।” उन्होंने तेजस्वी की घोषणाओं को “शुद्ध हवाबाजी” करार दिया और कहा कि बिहार की जनता राजद को अच्छे से जानती है।

रूस के चेल्याबिंस्क में गोला-बारूद कारखाने पर ड्रोन हमला: 9 की मौत, आग और धुंधला धुआं, यूक्रेन का संभावित हाथ

प्रसाद ने महागठबंधन की एकजुटता पर भी सवाल उठाए, यह इशारा करते हुए कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन में दरारें साफ दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि जेएमएम द्वारा बिहार में एक भी सीट न मिलने पर की गई नाराजगी और गठबंधन की समीक्षा की घोषणा इस बात का सबूत है कि विपक्ष कमजोर है। बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है, और एनडीए ने पहले ही सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें