पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता चंद्रहास चौपाल ने बिहार में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन की स्थिति को मजबूत बताते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने दावा किया कि एनडीए के भीतर अस्थिरता और असंतोष का माहौल है, जबकि महागठबंधन में सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है।
पटना में मीडिया से बातचीत में चौपाल ने कहा कि एनडीए के जिला सम्मेलनों में कुर्सियां तोड़ने और मंच तोड़ने की घटनाएं उनकी अंदरूनी कलह को दर्शाती हैं।
उन्होंने कहा, “एनडीए में चिराग पासवान कभी नाराज होते हैं, तो कभी अन्य दल के नेता। लेकिन महागठबंधन में एक-एक सीट पर सावधानीपूर्वक चर्चा हो रही है। सर्वे के आधार पर टिकट का फैसला होगा।”
भारत की वेस्टइंडीज पर मजबूत पकड़: कुलदीप के ‘चौके’ ने तीसरे दिन मेहमानों पर बनाया दबाव
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर निशाना साधते हुए चौपाल ने कहा कि मांझी कभी असंतोष जताते हैं, तो कभी खुद को पीएम मोदी का समर्थक बताते हैं।
उन्होंने कहा, “वह कहते हैं कि सम्मानजनक सीटें न मिलीं तो चुनाव नहीं लड़ेंगे। यह एनडीए की अस्थिरता को उजागर करता है।” महागठबंधन में सीट बंटवारे की प्रक्रिया पर उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही सभी पक्षों की सहमति से तस्वीर साफ हो जाएगी।
कांग्रेस के 76 सीटों के दावे पर तंज कसते हुए चौपाल ने कहा, “क्या हम कांग्रेस को हारने के लिए 76 सीटें दें? पिछले चुनाव में 70 सीटें मिलने के बावजूद कांग्रेस केवल 19 सीटें जीत पाई थी, जिसके कारण सरकार बनते-बनते रह गई।” उन्होंने जोर दिया कि कांग्रेस को दी जाने वाली सीटों पर संतोष करना होगा।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया की विरासत: आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा – पीएम मोदी
चौपाल ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव लोकतांत्रिक तरीके से हर सीट पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है और सीट बंटवारे का फॉर्मूला जल्द अंतिम रूप ले लेगा।
हालांकि, एनडीए और महागठबंधन दोनों में अभी सीट बंटवारे का अंतिम फॉर्मूला तय नहीं हुआ है, लेकिन दोनों पक्षों का दावा है कि जल्द ही यह मुद्दा सुलझ जाएगा।