Home » गुनाह » मालदा मंडल में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: ट्रेन पर पथराव करने वाला युवक गिरफ्तार

मालदा मंडल में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: ट्रेन पर पथराव करने वाला युवक गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp

मालदा. पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेन पर पथराव की घटना में शामिल एक 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 24 सितंबर 2025 को दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13402 डाउन) पर दशरथपुर और जमालपुर स्टेशनों के बीच हुई पथराव की घटना के संबंध में की गई।

पीएम मोदी ने तमिलनाडु के स्वतंत्रता सेनानियों तिरुप्पूर कुमरन और सुब्रमणिया शिव को दी श्रद्धांजलि


विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरपीएफ/पोस्ट/जमालपुर ने दशरथपुर रेलवे स्टेशन के आसपास एक विशेष निगरानी अभियान चलाया। सब-इंस्पेक्टर जे.आर. मीणा और कांस्टेबल अनोज यादव के नेतृत्व में इस अभियान के दौरान बिहार के मुंगेर निवासी सचिन कुमार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सचिन ने कबूल किया कि उसने 24 सितंबर की शाम को गुजर रही ट्रेन पर पत्थर फेंके थे, जिससे एक डिब्बे को नुकसान पहुंचा और यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई।

गिल ने वेस्टइंडीज पर शानदार जीत की सराहना की: ‘टीम ने हर क्षेत्र में कमाल किया’


आरोपी की स्वीकारोक्ति के बाद उसे रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरपीएफ/पोस्ट/जमालपुर लाया गया। आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

UP: मुजफ्फरनगर में किसान का अपहरण, 10 लाख के लिए 8 घंटे बंधक,  फिरौती वसूलने के बाद छोड़ा


यह घटना मालदा मंडल की सतर्कता को दर्शाती है, जो रेलवे परिसरों और ट्रेनों में असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। आरपीएफ ने इस कार्रवाई के जरिए साफ संदेश दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। पथराव की घटनाएं न केवल रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि यात्रियों की जान को भी जोखिम में डालती हैं।

मुजफ्फरनगर का ‘शिकायतबाज’ पदम सिंह: 32 साल और 7680 शिकायती-पत्र! एक आदमी की जिद ने हिलाया हुआ है पूरा सिस्टम!


इस घटना के बाद मालदा मंडल ने निगरानी तेज कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने इस कार्रवाई की सराहना की है। मालदा मंडल ने आम लोगों से अपील की है कि वे ऐसी असामाजिक गतिविधियों से बचें और रेलवे की सुरक्षित और सुचारू सेवाओं में सहयोग करें

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web
ALSO READ THIS :  लखनऊ रेलवे स्टेशन पर सनसनीखेज रिकवरी: 350 खोए मोबाइल्स बरामद, 4 करोड़ का 'दिवाली गिफ्ट' यात्रियों को लौटाया जा रहा

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें