Home » राजकाज » कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति में उलझी: शहजाद पूनावाला का महागठबंधन पर तीखा हमला, बांग्लादेश राष्ट्रगान का जिक्र

कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति में उलझी: शहजाद पूनावाला का महागठबंधन पर तीखा हमला, बांग्लादेश राष्ट्रगान का जिक्र

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली.  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और महागठबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह गठबंधन संविधान की दुहाई तो देता है, लेकिन इसका असल एजेंडा वोट बैंक की राजनीति है। उन्होंने कांग्रेस को ‘भारत के टुकड़े-टुकड़े’ करने वाले तत्वों का समर्थक बताते हुए कहा कि पार्टी का झुकाव बांग्लादेशी घुसपैठियों और पाकिस्तान के प्रति नरम रुख रखने वालों की ओर है।

यूपी में गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा: योगी सरकार ने कीमत 30 रुपये बढ़ाई, अगेती 400 और पछेती 390 प्रति क्विंटल

मीडिया से बातचीत में पूनावाला ने कहा, “महागठबंधन संविधान की बात करता है, लेकिन उसके दिल में वोट बैंक का एजेंडा है। इसके ढेरों सबूत हैं। कांग्रेस ने यूपीए शासन में करोड़ों घुसपैठियों को बसाया। सैम पित्रोदा, सैयदा हमीद और गुलाम मीर जैसे नेताओं ने घुसपैठियों का समर्थन किया।”

मुजफ्फरनगर: मंसूरपुर शुगर मिल में इनकम टैक्स का छापा, अधिकारियों के फोन बंद, CISF तैनात!

उन्होंने असम की श्रीभूमि में कांग्रेस की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाया गया, जो भारत विरोधी ताकतों का समर्थन दिखाता है। “यह देश की एकता पर प्रहार है।”

पूनावाला ने कांग्रेस के पाकिस्तान के प्रति नरम रवैये का भी जिक्र किया, “26/11 हमलों के बाद सख्त कार्रवाई न करना और पाक को क्लीनचिट देना कांग्रेस की पहचान है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।” उन्होंने महागठबंधन को ‘वोट बैंक की राजनीति’ का प्रतीक बताया, जो बिहार चुनाव में जनता को गुमराह कर रहा है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें