Home » खेल-कूद » मेलबर्न टी20 में भारत की हार के साथ टूटा शिवम दुबे का ‘अजेय’ रिकॉर्ड: 37 मैचों में पहली हार

मेलबर्न टी20 में भारत की हार के साथ टूटा शिवम दुबे का ‘अजेय’ रिकॉर्ड: 37 मैचों में पहली हार

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली.  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 में भारत की 4 विकेट से हार के साथ शिवम दुबे का लंबा ‘अजेय’ रिकॉर्ड टूट गया। 2019 से 2025 तक 37 टी20 मैचों में भारत को हार न मिलने वाला दुबे का रिकॉर्ड अब इतिहास बन गया। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह का 2021 से चला आ रहा 24 मैचों का अजेय क्रम भी समाप्त हुआ।

मुजफ्फरनगर में RLD नेताओं और शिक्षकों में सड़क पर महाभारत, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को गाली पर भड़के, खूब हुई धक्का-मुक्की, Video

शिवम दुबे का रिकॉर्ड: 37 मैच (34 जीत, 3 No Result), टी20 विश्व कप 2024 और एशिया कप 2025 में चैंपियन। मेलबर्न में दुबे ने 2 गेंदों पर 4* रन बनाए। बुमराह का रिकॉर्ड: 24 मैच (23 जीत, 1 No Result)। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।

इंदिरा गांधी पुण्यतिथि: राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, ‘भारत की इंदिरा—निडर, दृढ़ और अटल’; कांग्रेस नेताओं ने याद किए योगदान

मैच का सारांश:

  • ऑस्ट्रेलिया: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी।
  • भारत: 18.4 ओवर में 125 रन (अभिषेक शर्मा 68, हर्षित राणा 35)।
  • ऑस्ट्रेलिया: 13.2 ओवर में 6 विकेट पर 126 रन। मिशेल मार्श 46 (26 गेंद), जोश हेजलवुड 3/13 (Player of the Match)।
ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें