जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर रूखी टोल नाके के पास तेज रफ्तार कार एक रोड रोलर से जा भिड़ी, कार के परखच्चे उड़ गए, रोहतक ग्रामीण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलवान रंगा के बेटे सोमबीर समेत चारों की मौत
हरियाणा के सोनीपत में जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर 11 की मध्यरात्रि एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बरोदा थाना क्षेत्र के रूखी टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चार युवाओं की जिंदगी थम गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात के अंधेरे में विजिबिलिटी कम होने और निर्माण कार्य के कारण रोड रोलर सड़क पर खड़ा था, जिसका चालक को अंदाजा न लगा।
एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को सोनीपत के सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
कांग्रेस नेता के बेटे सोमबीर समेत चारों की पहचान
मृतकों में सबसे ज्यादा चर्चा रोहतक ग्रामीण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलवान रंगा के बेटे सोमबीर की है, जो युवा उम्र में ही इस दुनिया से कूच कर गया। अन्य मृतक अंकित, लोकेश और दीपांकर सभी रोहतक के घिलौड़ गांव के निवासी थे।
चारों युवक शायद जम्मू की यात्रा पर थे, जब यह विपत्ति घटी। खबर मिलते ही रोहतक और सोनीपत में शोक की लहर दौड़ गई।
बलवान रंगा ने बेटे की मौत पर फूट-फूटकर रोते हुए कहा, “मेरा सहारा छिन गया।”
रफ्तार और लापरवाही
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार 120 किमी/घंटा से ज्यादा थी और रोड रोलर पर कोई चेतावनी लाइट या बैरिकेडिंग नहीं थी। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा चूर-चूर हो गया और मलबा सड़क पर बिखर गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। सोनीपत एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और चालक (जो बच गया) से पूछताछ हो रही है। शुरुआती जांच में स्पीडिंग और निर्माण स्थल पर सुरक्षा की कमी मुख्य कारण लग रही है।
सुरक्षा पर सवाल, ग्रामीणों का आक्रोश
स्थानीय लोग रोड रोलर ऑपरेटर और NHAI पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। एक ग्रामीण ने कहा, “रात में निर्माण कार्य पर लाइट्स और साइन बोर्ड क्यों नहीं? यह हादसा टाला जा सकता था।” जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर 2025 में अब तक 12 बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें 35 मौतें हुईं।