Home » खेल-कूद » भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम घोषित, कप्तान टेंबा बावुमा की वापसी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम घोषित, कप्तान टेंबा बावुमा की वापसी

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 14-26 नवंबर को होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान टेंबा बावुमा, जो बाएं पिंडली की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज से बाहर थे, पूरी तरह फिट होकर वापसी कर रहे हैं। बावुमा ने जून 2025 में आखिरी टेस्ट खेला था और 64 टेस्ट में 38.22 की औसत से 3,708 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं।

इंस्टाग्राम पर सजाई हुई थी हथियारों की दुकान! पुलिस ने धर दबोचे 7 सौदागर! ऑनलाइन होती थी डील!

सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और दूसरा 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक तीन वनडे और 9-19 दिसंबर तक पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 1992 से अब तक 44 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 16 और साउथ अफ्रीका ने 18 जीते, जबकि 10 ड्रॉ रहे। पिछली सीरीज (2023/24) 1-1 से ड्रॉ रही थी। 2021/22 में साउथ अफ्रीका ने 2-1 से जीत हासिल की थी, जबकि 2019/20 में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम: टेंबा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन्ने।

मुजफ्फरनगर की ‘चालाक पुलिस’! हिंदूवादियों से छीनकर भाग गई स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला, खिसियाते रह गए कार्यकर्ता

टीम में मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा जैसे तेज गेंदबाजों के साथ केशव महाराज और साइमन हार्मर की स्पिन जोड़ी भारत के लिए चुनौती पेश कर सकती है। भारत की पिचों पर बावुमा और एडन मार्करम की बल्लेबाजी अहम होगी।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web
ALSO READ THIS :  गोल्फ में विश्वस्तरीय बनने के लिए मानसिक मजबूती जरूरी: शुभांकर शर्मा

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें