Home » खेल-कूद » ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचें सूर्यकुमार यादव के लिए वरदान: अभिषेक नायर

ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचें सूर्यकुमार यादव के लिए वरदान: अभिषेक नायर

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर सबकी नजरें होंगी। टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचें सूर्यकुमार की आक्रामक शैली के लिए फायदेमंद होंगी, और उनकी बल्लेबाजी की “खामोशी” जल्द खत्म हो सकती है।

तुर्की के बालिकेसिर में 6.1 तीव्रता का भूकंप: 22 घायल, इमारतें ढहीं, इस्तांबुल तक महसूस हुए झटके

नायर ने जियोस्टार से कहा, “सूर्यकुमार का हालिया फॉर्म उनकी क्षमता से मेल नहीं खाता। लेकिन टीम की सफलता ने इसे छिपा रखा है। अगर टीम का प्रदर्शन गिरा, तो उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठेंगे। ऑस्ट्रेलिया की पिचें उनकी शैली के अनुकूल हैं—उछाल और गति उन्हें सूट करती है। मैं उम्मीद करता हूं कि वे इसका फायदा उठाएंगे।”

सूर्यकुमार पिछले 10 टी20 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके, सर्वाधिक 47 रन। एशिया कप 2025 में भी उनका बल्ला खामोश रहा। हालांकि, उनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप सहित कोई सीरीज नहीं हारी। 90 टी20 मैचों में 2,670 रन (4 शतक, 21 अर्धशतक, सर्वाधिक 117) बनाने वाले सूर्यकुमार टी20 में लंबे समय तक नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं।

महागठबंधन का घोषणा पत्र NDA के 20 साल के धोखे को सुधारने का रास्ता: पवन खेड़ा

ऑस्ट्रेलिया सीरीज सूर्यकुमार के लिए कप्तान और बल्लेबाज दोनों रूपों में अहम है। नायर ने कहा, “उनकी क्षमता और प्रभाव किसी से छिपा नहीं। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियां उन्हें वापसी का मौका देंगी।”

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

ALSO READ THIS :  विराट कोहली ने रचा इतिहास: संगाकारा को पछाड़कर बने वनडे के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें