पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लालटेन’ बयान पर तीखा पलटवार किया।
सिडनी ODI में हर्षित राणा का धमाका: 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया 236 पर ढेर, भारत को 237 का लक्ष्य
उन्होंने BJP पर अति-पिछड़ा वर्ग (EBC) के प्रति नफरत का आरोप लगाया और कहा कि महागठबंधन रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे जनता के मूल मुद्दों पर फोकस करेगा, जबकि NDA असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ‘लालटेन’ जैसे मुद्दे उठा रहा है।
पटना में मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, “बिहार की जनता बदलाव चाहती है। लोग भ्रष्ट अधिकारियों, रिश्वतखोरी और अक्षम सरकार से तंग आ चुके हैं। माहौल पूरी तरह महागठबंधन के पक्ष में है।” उन्होंने दावा किया कि जनता पुरानी व्यवस्था को उखाड़ फेंकेगी और महागठबंधन की सरकार बनाएगी।
PM मोदी के समस्तीपुर रैली के बयान को नकारात्मक बताते हुए तेजस्वी ने कहा, “मोदी जी के हर शब्द में नकारात्मकता थी। उन्होंने बिहार को बदनाम किया, कोई सकारात्मक बात नहीं की।
11 साल से PM हैं, बिहार को क्या मिला? गुजरात को बुलेट ट्रेन, स्टेडियम, फैक्ट्रियां दी गईं, लेकिन बिहार में कितनी बार इन्वेस्टर मीट हुई? बिहार को सिर्फ ठगा गया।” उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात को हर सुविधा दी जाती है, जबकि बिहार को “एक प्रतिशत भी नहीं मिला।”
BJP पर EBC समुदाय के प्रति भेदभाव का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा, “अगर बिहार में EBC से डिप्टी CM बनता है, तो अमित शाह को इतनी नफरत क्यों? BJP डरी हुई है। जिन्हें वे पाकिस्तान भेजने की बात करते थे, उनकी ताकत देखकर उनकी बैचेनी बढ़ गई है। हम उनकी बैचेनी शांत करेंगे।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि देश सभी का है और आजादी में हर वर्ग का योगदान रहा है।तेजस्वी ने NDA पर असल मुद्दों से भटकने का आरोप लगाया, “वे लालटेन की बात करते हैं, लेकिन रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर चुप हैं।
गुजरात को शिक्षा-स्वास्थ्य का बजट मिलता है, बिहार को क्या मिलता है?” उन्होंने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को मतगणना के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को होगा।





