Home » गुनाह » हरियाणवी स्टार उत्तर कुमार को 14 दिन की जेल, रेप आरोप में न्यायिक हिरासत, बेटे का जहर देने का सनसनीखेज दावा

हरियाणवी स्टार उत्तर कुमार को 14 दिन की जेल, रेप आरोप में न्यायिक हिरासत, बेटे का जहर देने का सनसनीखेज दावा

Uttar Kumar Sent to Jail in Rape Case Ghaziabad
Facebook
Twitter
WhatsApp

गाजियाबाद। हरियाणवी और यूपी देहाती फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता उत्तर कुमार (Uttar Kumar) को SC/ST विशेष अदालत (SC/ST Special Court) नंबर-3 में पेश किया गया, जहां जज ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) का सख्त फैसला सुनाया। डासना जेल (Dasna Jail) रवाना होने से पहले उत्तर कुमार की हालत बिगड़ी, लेकिन स्वास्थ्य सुधार के बाद कोर्ट पहुंचे।

वकील सचिन त्यागी (Sachin Tyagi) ने बताया कि पुलिस ने दो बार रिमांड (Remand) मांगा, लेकिन कोर्ट ने दोनों अर्जी खारिज कर दीं। यह फैसला रेप केस (Rape Case) में एक नया मोड़ ला रहा है, जहां अभिनेता पर शादी और फिल्मों का लालच देकर धोखा देने का आरोप है।

Uttar Kumar Sent to Jail in Rape Case Ghaziabad

फार्महाउस से कस्टडी, तबीयत बिगड़ी

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील (DCP Trans Hindon Nimish Patil) ने बताया कि उत्तर कुमार को अमरोहा (Amroha) के फार्महाउस (Farmhouse) से तीन पुलिस टीमों ने छापेमारी (Raid) कर गिरफ्तार किया।

मुजफ्फरनगर में भाइयों ने बहन पर किया क़ातिलाना हमला, 11 माह के भांजे को भी नहीं बख़्शा, पीटकर मार डाला


गिरफ्तारी के दौरान जेल जाने की बात सुनकर उनकी तबीयत बिगड़ गई, उन्हें यशोदा अस्पताल (Yashoda Hospital) कौशांबी और फिर MMG जिला अस्पताल (MMG District Hospital) ले जाना पड़ा।

ACP इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव (ACP Indirapuram Abhishek Shrivastava) ने कहा कि यह प्रक्रिया मेडिकल जांच (Medical Examination) के तहत हुई। लेकिन उत्तर कुमार के बेटे प्रताप धामा (Pratap Dhama) ने सनसनीखेज आरोप लगाया कि पुलिस ने कस्टडी में पिता को जहर (Poison) दिया। ACP ने इसे “निराधार” (Baseless) बताते हुए खारिज किया।


शादी का झांसा, रेप का दावा

जुलाई 2025 में एक हरियाणवी एक्ट्रेस (Haryanvi Actress) ने उत्तर कुमार पर रेप का आरोप लगाया, जो उनके साथ ‘राजी बोल जा’ (Raaji Bol Ja) गाने में नजर आई थी। आरोप है कि अभिनेता ने शादी (Marriage) का वादा और बड़ी फिल्मों (Big Films) में काम दिलाने का लालच दिया, लेकिन बाद में मुकर गए।

यह केस SC/ST एक्ट (SC/ST Act) के तहत दर्ज है, जो मामले को और संवेदनशील बनाता है। उत्तर कुमार की पत्नी (Wife) और सहयोगी प्रवेंद्र सिंह (Pravendra Singh) ने इसे “षड्यंत्र” (Conspiracy) बताया।

उन्होंने दावा किया कि एक्ट्रेस ने चरित्र अभिनेता ‘बालियान’ (Character Actor Baliyan) के साथ मिलकर करोड़ों रुपये (Crores Demand) की उगाही की साजिश रची।


‘बालियान’ का नाम, विवादों का नया अध्याय

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) का चर्चित चरित्र बालियान का नाम जुड़ने से केस पेचीदा (Complicated) हो गया। बालियान पहले भी कई मामलों में विवादित रहा है और उसकी छिछालेदर (Scandal) होती रही है।

उत्तर कुमार के पक्षकारों का कहना है कि यह साजिश इसी शख्स की है, जो उत्तर कुमार को फंसाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, पुलिस ने अभी बालियान की भूमिका पर चुप्पी साध रखी है। यह नाम जुड़ने से यूपी-हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री (UP-Haryana Film Industry) में हलचल मच गई है।

Happy Birthday PM Modi: मां हीराबेन के मुखौटे पहन 75 PMAY लाभार्थी माताओं ने दिया आशीर्वाद, हनुमान मंदिर में भक्ति का सैलाब


देहाती हीरो से विवादों का केंद्र

उत्तर कुमार यूपी देहात (UP Desi) और हरियाणवी सिनेमा (Haryanvi Cinema) के चहेते हैं, जिनके किरदार ग्रामीण जीवन (Rural Life) को जीवंत करते हैं। लेकिन अब रेप आरोप ने उनकी इमेज को धक्का पहुंचाया है।

पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने पर सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल, उत्तर कुमार डासना जेल में हैं, जहां उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें