अमित सैनी
मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए
नए साल के मौके पर मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में शराब की दुकान पर ओवररेटिंग का मामला सामने आया है। खतौली नहर के पास स्थित एक मॉडल शॉप पर सेल्समैन ने बीयर की बोतल पर 10 रुपये अतिरिक्त चार्ज किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीयर पर अतिरिक्त चार्ज
वीडियो में देखा जा सकता है कि 130 रुपये वाली ट्यूबर बीयर की बोतल पर सेल्समैन ने 10 रुपये का अतिरिक्त चार्ज किया. ग्राहक ने जब इसका विरोध किया तो सेल्समैन ने बहस करते हुए इसे सही ठहराया. यह घटना तब सामने आई जब ग्राहक और उनके दोस्तों ने कुल 12 बोतलें खरीदीं और हर बोतल पर अतिरिक्त 10 रुपये का चार्ज लिया गया.
सेल्समैन का व्यवहार और प्रशासन की नाकामी
ग्राहक के विरोध के बावजूद सेल्समैन ने किसी भी प्रकार की माफी या सुधार देने से इनकार कर दिया. इस ओवररेटिंग के कारण 130 रुपये की बीयर 140 रुपये में बेची जा रही थी. यह घटना प्रशासन और आबकारी विभाग के दावों की सच्चाई को उजागर करती है, क्योंकि लाख कोशिशों के बावजूद शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग की घटनाएं जारी हैं.
नए साल के जश्न पर मदीरा की ऑवररेटिंग का ऑवरडोज#मुज़फ़्फ़रनगर: खतौली नहर के पास स्थित शराब की दुकान का वीडियो आया सामने
◆ बीयर की हर बोतल पर सेल्समैन ने 10 रुपये एक्ट्रा किए चार्ज
◆ विरोध करने पर ग्राहक के साथ बहसबाजी करता नज़र आया सेल्समैन
◆ 130 रुपये की ट्यूबर बीयर की… pic.twitter.com/pKQ5AP9SXt
— The X India (@thexindia) December 31, 2024
वीडियो से खुली सच्चाई
सामने आए वीडियो ने यह साबित कर दिया कि ओवररेटिंग पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद यह समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रशासन और आबकारी विभाग के दावों की पोल खोलते हुए यह वीडियो एक बड़ी चेतावनी है जो यह दिखाता है कि सख्त कदमों के बावजूद कुछ दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.