Home » राजकाज » बिहार को जंगलराज की ओर नहीं जाने देंगे, विकास और जनराज का युग लाएंगे: योगी आदित्यनाथ का सिवान में दमदार संदेश

बिहार को जंगलराज की ओर नहीं जाने देंगे, विकास और जनराज का युग लाएंगे: योगी आदित्यनाथ का सिवान में दमदार संदेश

Facebook
Twitter
WhatsApp

सिवान. बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिवान के रघुनाथपुर और दरौली विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए एनडीए के पक्ष में जोरदार प्रचार किया। उन्होंने राजद प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “जैसा नाम, वैसा काम”।

कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति में उलझी: शहजाद पूनावाला का महागठबंधन पर तीखा हमला, बांग्लादेश राष्ट्रगान का जिक्र

योगी ने NDA की उपलब्धियों को गिनाते हुए बिहार को “पहचान के संकट” से बचाने का आह्वान किया और कहा कि राज्य को जंगलराज की ओर नहीं, बल्कि विकास और जनराज की राह पर ले जाना होगा। जनसभाओं में हजारों की भीड़ ने “जय श्री राम” और “मोदी-योगी जिंदाबाद” के नारों से हवा गुंजायमान कर दी।

भोजपुरी में संबोधन शुरू करते हुए योगी ने कहा, “बाबा महेंद्र नाथ और भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के गौरवशाली धरती पर रउआ सब के हम हृदय से अभिनंदन करत बानी।” बिहार को ज्ञान, भक्ति, शक्ति, शांति और क्रांति की धरती बताते हुए उन्होंने कहा, “महात्मा बुद्ध, नालंदा विश्वविद्यालय, भगवान महावीर, चाणक्य, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, बाबू जगजीवन राम और कर्पूरी ठाकुर जैसे महानुभावों की गौरवशाली धरा को पहचान के संकट में धकेलने वाले कौन हैं, यह सबको पता है।

महिला विश्व कप सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को आक्रामक खेलना होगा, 1983 की भावना से प्रेरणा लें: इयान बिशप

यह चुनाव सत्ता का नहीं, पहचान के संकट के खिलाफ लड़ाई है। 2005 से पहले बिहार पहचान खोने के दौर से गुजर रहा था।”राजद पर तीखा प्रहार करते हुए योगी ने कहा, “रघुनाथपुर में राजद ने जिस प्रत्याशी को उतारा है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए कुख्यात है।

जैसा नाम, वैसा काम!” उन्होंने उत्तर प्रदेश की जीरो टॉलरेंस नीति का जिक्र करते हुए कहा, “UP में अपराध और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस है, वही नीति बिहार में भी लागू होनी चाहिए।”

राजद, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को ‘माफिया प्रेमी’ बताते हुए योगी ने कहा, “ये बाबर-औरंगजेब की मजार पर सजदा करते हैं, लेकिन राम भक्तों पर गोलियां चलवाते हैं।

सबका साथ चाहते हैं, लेकिन परिवार और माफिया का विकास करते हैं।” राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “राजद ने राम मंदिर रथ रोका, कांग्रेस ने कहा राम हुए ही नहीं। लेकिन मोदी सरकार ने 500 वर्षों के कलंक मिटाकर अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनवाया।”

कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति में उलझी: शहजाद पूनावाला का महागठबंधन पर तीखा हमला, बांग्लादेश राष्ट्रगान का जिक्र

उन्होंने NDA की उपलब्धियां गिनाईं: “अयोध्या में राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, और राम मंदिर का निर्माण। अपराधियों की संपत्ति जब्त कर गरीबों को घर दिए।” बिहार की प्रगति पर कहा, “अब एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। पलायन नहीं, प्रगति का युग है। गरीबों को राशन, बिजली, शौचालय, और आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है।”

2005 के पहले के जंगलराज का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, “चाँद बाबू के पुत्र पर एसिड अटैक हुआ था। अपराधी फिर जीवित न हों।” उन्होंने NDA को 5 साल का और मौका देने की अपील की, “हम बिहार को विकसित बनाएंगे।”

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें