मुजफ्फरनगर नुमाइश मेला: अव्यवस्था पर शिवसेना का विरोध, ध्वनि प्रदूषण और अवैध वसूली पर प्रशासन से शिकायत, अवधि बढ़ाने पर धरना की चेतावनी
मुजफ्फरनगर. नुमाइश मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर (नुमाइश मेला) की अव्यवस्थाओं पर शिवसेना ने प्रशासन पर निशाना साधा है। जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा की अगुवाई में जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने मेले की कमियों—असुरक्षित ढांचे, अव्यवस्थित पार्किंग, अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण, अवैध वसूली—को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कई बार…







